बरेली

घर से बुलाकर ले गया, गला रेत कर आठवीं के छात्र की हत्या, खेत में मिला शव

बरेली। घर से बुलाकर ले गए अज्ञात व्यक्ति ने आठवीं के छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी। उसका शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला। थाना हाफिजगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी, एसपी देहात, सीओ समेत अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Nov 09, 2023

शाम को घर से बुलाया, रात भर लापता रहा तो मची खलबली


हाफिजगंज के बंजरिया गांव के रहने वाले राकेश शर्मा का बेटा आशीष आठवीं का छात्र है। बुधवार शाम को आशीष घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान किसी ने घर के बाहर से आवाज लगाई। कहा बेटे बाहर आओ। उसकी आवाज पर आशीष घर से बाहर चला गया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं लगा। वह पूरी रात गायब रहा। गुरुवार सुबह को गांव के बाहर नलकूप के पास मोबाइल पर आशीष का शव मिला। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी घटना का जायजा लिया। उन्होंने परिवार वालों से पूछताछ की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों से पूछताछ की गई। हालांकि राकेश शर्मा ने किसी से भी रंजिश से इनकार कर दिया। गांव के दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। चाकू पर खून भी लगा हुआ था। चाकू सब्जी काटने वाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई है।

Published on:
09 Nov 2023 07:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर