21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंफर एस्टेट कॉलोनी : मतदान का बहिष्कार, नो स्ट्रीट लाइट, नो वोट

बरेली। 25 दिन से अंधेरे में डूबी कैंफर एस्टेट कॉलोनी के लोगों ने नगर निकाय चुनाव में मतदान से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट नहीं तो वोट नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कांपिटेंट स्टार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलोनी के तमाम लोग कैंफर स्टेट कॉलोनी के गेट पर इकट्ठे हुए। उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि स्ट्रीट लाइट नहीं तो वोट नहीं।

2 min read
Google source verification
akasdfjkhj.jpg

कालोनी के लोगों ने कैंफर के
कॉलोनाइजर के खिलाफ खोला मोर्चा


25 दिन से कॉलोनी में अंधेरा, गेट पर प्रदर्शन कर की नारेबाजी


बरेली। 25 दिन से अंधेरे में डूबी कैंफर एस्टेट कॉलोनी के लोगों ने नगर निकाय चुनाव में मतदान से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट नहीं तो वोट नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कांपिटेंट स्टार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलोनी के तमाम लोग कैंफर स्टेट कॉलोनी के गेट पर इकट्ठे हुए। उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि स्ट्रीट लाइट नहीं तो वोट नहीं।


कॉलोनाइजर का खामियाजा भुगत रहे कॉलोनी के लोग

कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह, मुनीश बाबू, अनिल कुमार ने बताया कि कॉलोनाइजर ने सात मई 2013 को 20 शर्तों के साथ 9 करोड रुपये प्रतिभूति के रूप में बरेली विकास प्राधिकरण में जमा कराए थे । 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कॉलोनी नगर निगम को हस्तांतरित नहीं की गई है कॉलोनी में लगी स्ट्रीट लाइट 25 दिन से बंद पड़े हैं। स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है। कॉलोनी में अंधेरा है। जिससे असुरक्षा है। इस संबंध में कॉलोनी के लोगों ने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सचिव और नगर आयुक्त से लाइट जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि कैंफर एस्टेट कॉलोनी के कॉलोनाइजर ने शर्तों को पूरा नहीं किया है। इस वजह से नगर निगम को कॉलोनी हस्तांतरित नहीं की गई है। जब तक कॉलोनी हस्तांतरित नहीं होगी। नगर निगम विद्युत विभाग द्वारा कोई काम नहीं कराया जाएगा।

कूड़े के ढेर, झूलते तारों से नाराज लोगों ने मतदान बहिष्कार के लगाए पोस्टर


बरेली। स्मार्ट सिटी में वार्ड 77 की हालत सबसे ज्यादा खराब है। कहीं कूड़े के ढेर हैं तो कहीं झूलते तार हैं। इससे नाराज लोगों ने मतदान बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए हैं। वार्ड 77 के रहने वाले रवींद्रनाथ मेहरोत्रा, रवि टंडन, रजत टंडन ने बताया कि उन्हें अब उम्मीद नहीं है कि लोगों को झूलते जर्जर तारों और कूड़े से निजात मिलेगी। गंदगी की वजह से क्षेत्र में मच्छरों का आतंक रहता है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग