30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईगल माइन्स एंड मिनरल्स कंपनी का फर्जी मालिक बनकर बहेड़ी के तीन कारोबारियों से 62 लाख की ठगी

बरेली। नगीना हरिद्वार हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी ईगल माइन्स एंड मिनरल्स का फर्जी मालिक बनकर धोखेबाज ने बहेड़ी के कारोबारी से 62 लाख रुपये ठग लिए। एसएसपी के आदेश पर थाना बहेड़ी में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, जान से मारने की धमकी, रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
62_lakh_ki_thagi.jpg

एनएचआई और डीएम हरिद्वार का लेटर दिखाकर किया फर्जीवाड़ा

बहेड़ी में फूलपुर के रहने वाले जसवीर सिंह, जोगिंदर सिंह खेड़ा, रणजीत सिंह तीनों खेतीबाड़ी करते हैं। डंपर भी चलवाते हैं। जोगिंदर सिंह का देहरादून में न्यू रेजीडेंसी के रहने वाले संदीप चौधरी के साथ संबंध था। संदीप चौधरी ने 28 अप्रैल 2020 को कई प्रार्थना पत्र और 30 अप्रैल 2020 के डीएम हरिद्वार का एक आदेश दिखाया। उसने कहा कि वह ईगल माइन्स एंड मिनरल्स कंपनी का मालिक है। उसे हरिद्वार और नगीना रोड के चौड़ीकरण और मिट्टी डालने का काम मिला है। उसे तीन लोगों को लालच दिया कि वह उन्हें हर माह किराया देगा। वह लोग अपने डंपर पर लगा दें। तीनों उसकी बात पर विश्वास करके कंपनी में पैसा लगाने और काम करने के लिए तैयार हो गए। जोगेंद्र सिंह ने सात लाख, रणजीत सिंह ने 10 लाख और जसवीर सिंह ने सात संदीप चौधरी को दिए। 16 जून 2020 को जोगिंदर सिंह पर रणजीत सिंह ने मिट्टी भरने का कार्य अपने डंपरों से किया था। उसका 38 लाख 45 हजार रुपये का बिल संदीप चौधरी को दिया। जिस पर संदीप चौधरी टालमटोल करने लगा।

रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज


संदीप चौधरी ने जानबूझकर फर्जी दस्तावेज दिखाकर कंपनी का मालिक बनकर रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। 13 अगस्त 2022 को संदीप चौधरी हल्द्वानी के होटल में आया। वहां हिसाब किया गया। जिसमें संदीप चौधरी ने कहा कि वह फूलपुर में घर आएगा तभी रुपये दे देगा। इसके बाद उसने रुपये देने से इनकार कर दिया। पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी। इसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़ित पक्ष के पास मौजूद है। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी के आदेश पर बहेड़ी थाने में उत्तराखंड के देहरादून में फ्लैट नंबर 402 वैली न्यू रेजीडेंसी के रहने वाले संदीप चौधरी पुत्र देशपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग