12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

4812 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की भी देंगे सौगात

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में होंगे। वह 4812 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। इसमें बीडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी समेत ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की भी सौगात देंगे।

3 min read
Google source verification
yogi.jpg

नगर निगम, स्मार्ट सिटी की इतनी परियोजनाएं शामिल

बीडीए की 27 परियोजनाओं में 2516.53 करोड़ की लागत से दो और 234.87 करोड़ की लागत से 25 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है। नगर निगम की 20 परियोजनाओं में 16.72 करोड़ की लागत से 11 परियोजनाओं और 3.49 करोड़ की लागत से 09 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है। वहीं स्मार्ट सिटी परियोजना में 10.23 करोड़ से इंडोर स्टेडियम तैयार किया गया है। बीडीए की 2275.48 करोड़ लागत से विकसित होने वाली ग्रेटर बरेली आवासीय योजना का शिलान्यास किया जाएगा। सीएम आवासीय योजनाओं के साथ सड़कों का चौड़ीकरण, पेयजल योजना के साथ आवासीय योजनाओं की सौगात भी देकर जाएंगे।

बीडीए की इन परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण

1- 35.54 करोड़ की लागत से नकटिया नदी से इनवर्टिस विवि बड़े बाईपास तक डिवाइडर और सड़क चौड़ीकरण के साथ सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा

2- 30.48 करोड़ की लागत से 100 फुटा रोड तिराहे से पीलीभीत रोड तिराहे तक छह लेन सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीरण कार्य किया जाएगा।

3- 29.33 करोड़ की लागत से नकटिया नदी से बड़ा बाइपास तक बीसलपुर रोड का चौड़ीकरण, सड़क के मध्य डिवाइडर का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने, बाधक विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य किया जाएगा।

4- 25.78 करोड़ की लागत से रामपुर रोड पर झुमका तिराहा से मिनी बाइपास तिराहा की ओर आठ किलोमीटर लंबाई में सड़क चौड़ीकरण, आरसीसी डिवाइडर निर्माण व बाधक विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य किया जाएगा।

5- 11.92 करोड़ की लागत से करगैना आवासीय योजना में पहाड़गंज की पुलिया से सेक्टर चार तक 30 मीटर चौड़ी सड़क और आरसीसी नाले का निर्माण कार्य किया जाएगा।

6- 6.19 करोड़ की लागत से करगैना आवासीय योजना से बदायूं रोड पर प्रस्तावित मुख्य नाले तक आरसीसी नाले का निर्माण व बदायूं रोड पर करगैना मोड़ से जुए की पुलिया तक आरसीसी एसडब्लू ड्रेन का निर्माण किया जाएगा।

7- 5.98 करोड़ की लागत से रामजानकी मंदिर से स्वयंवर बारातघर तक फोरलेन और आदर्श नगर रोड राजेंद्र नगर से रामजानकी मंदिर रोड को मिलाने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा।

8- 7.76 करोड़ की लागत से सेटेलाइट पुल से नकटिया पुल के मध्य दो लेन मार्ग के चौड़ीकरण करने व सड़क के मध्य में आरसीसी डिवाइडर का निर्माण, सड़क का सौंदर्यीकरण कार्य और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा।

9- 1.44 करोड़ की लागत से डीडीपुरम पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा।

10 - 1.86 करोड़ की लागत से रामगंगानगर योजना के सेक्टर दो में 24 दुकानों का निर्माण कार्य किया जाएगा।

11 - 1.42 करोड़ की लागत से रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर एक में प्राइमरी स्कूल व बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जाएगा।

12 -नकटिया नदी से बड़ा बाइपास तक डोहरा रोड के चौड़ीकरण व डिवाइडर का निर्माण कार्य 16.26 करोड़

13 -एग्जीक्यूटिव क्लब रोड पर नकटिया नदी के ऊपर पुल निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य 7.59 करोड़

14 -डोहरा-केसरपुर रोड पर नकटिया नदी के ऊपर पुल का निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य 7.74 करोड़

15 -ट्रांसपोर्ट नगर योजना में मुख्य जोनल सड़क 24 व 18 मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण कार्य-पहला हिस्सा 6.95 करोड़

16 -ट्रांसपोर्ट नगर योजना में मुख्य जोनल सड़क 24 व 18 मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण कार्य-दूसरे हिस्सा 5.66 करोड़

17 -रामगंगानगर योजना के सेक्टर पांच, छह के मध्य 24 मीटर चौड़ी सड़क पर और सेक्टर सात, आठ के बीच 30 मीटर चौड़ी सड़क पर ट्रंक सीवर का कार्य 2.67 करोड़

18 -रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर एक, दो व चार के बीच 30 मीटर रोड पर ट्रंक सीवर लाइन डालने का कार्य 1.06 करोड़

19 -रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर दो में नर्मदा और कावेरी भूखंडों के पॉकेटों के विकास, बाउंड्री वॉल व गेट का निर्माण 19.96 करोड़

20 -रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर दो गंगा इंक्लेव की बाउंड्री वॉल व गेट का निर्माण 1.21 करोड़

21 -रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर छह में सीवर लाइन बिछाने का कार्य 1.16 करोड़

22 -पराग डेयरी बदायूं रोड से ऊंचा गांव को जाने वाली सड़क निर्माण 3.74 करोड़

23 -रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर दो में 18 व 12 मीटर चौड़ी सड़क पर आसीसी नाले निर्माण 1.07 करोड़

24 - 1.10 करोड़ की लागत से रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर नौ व 10 के बीच 18 मीटर सड़क पर आरसीसी एसडब्लू ड्रेन निर्माण किया जाएगा।

25 - 1 करोड़ की लागत से रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर छह में डोहरा रोड से 30 मीटर रोड से सेक्टर नौ तक एलआईसी के पीछे 24 मीटर सड़क
का निर्माण किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग