
मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है
मुख्यमंत्री बुधवार को बरेली कॉलेज के ग्राउंड पर पहुंचे। उन्होंने 328.43 करोड़ की 64 परियोजनाएं जनता को समर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश बदल चुका है, हम भी कह सकते है हम एक विकसित भारत के नागरिक है। भारत में 10 साल के अंदर जो मूलभूत सफलता प्राप्त की है। पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है। देश में कही भी कोई संकट आता है तो लोग भारत की तरफ आशा भरी निगाह से देखते हैं। भारत का सम्मान बढ़ने का मतलब भारत के हर नागरिक का सम्मान बढ़ा है। 140 करोड़ लोगों का सम्मान बढ़ा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है।
परियोजनाओं में ये है शामिल
शिलान्यास के अन्तर्गत 70.15 करोड़ रुपये की लागत से नगर पंचायत शीशगढ़, बिशारतगंज, मीरगंज, सेंथल व फतेहगंज पूर्वी में पुनर्गठन पेयजल योजना, खेल विभाग के अन्तर्गत 9.55 करोड़ रुपये की लागत से बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का कार्य, समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत 7.28 करोड़ रुपये की लागत से विकास खण्ड भोजीपुरा के ग्राम गोपालपुर एवं विकास खण्ड आंवला के ग्राम मनौना में ट्रांजिट हॉस्टल राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का कार्य, प्रावैधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 1.549 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्था में परिसर की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य समेत उक्त कुल 59 परियोजनाओं की लागत 187.29 करोड़ रुपये है।
Published on:
13 Mar 2024 08:35 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
