
सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली के दौरे पर रहेंगे। करीब चार घंटे की इस यात्रा में मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ बरेली कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम का यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।
प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब 10 बजे बरेली पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सबसे पहले वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। साथ ही लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार रात सहकारिता मंत्री और बरेली के प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं। उन्होंने देर रात भाजपा जिला, महानगर और आंवला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, बुधवार सुबह वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी सर्किट हाउस पहुंचेंगे और सीएम के साथ बरेली कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है। बरेली रेंज के चारों जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कुल 1600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें 9 एएसपी, 22 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 1150 सिपाही व हेड कांस्टेबल, 150 महिला सिपाही शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से 4 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से सीएम के रूट और सभा स्थल की निगरानी होगी। इसके अलावा सादे कपड़ों में खुफिया टीमों को भी सक्रिय किया गया है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 56 उपनिरीक्षक और 95 ट्रैफिक कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। जनता को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने सीएम के काफिले के मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू कर दिया है। रूट पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
संबंधित विषय:
Published on:
05 Aug 2025 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
