31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में 4 घंटे रहेगा सीएम योगी का प्रवास, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, जनसभा में रखेंगे सरकार की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली के दौरे पर रहेंगे। करीब चार घंटे की इस यात्रा में मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ बरेली कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम का यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली के दौरे पर रहेंगे। करीब चार घंटे की इस यात्रा में मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ बरेली कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम का यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।

प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब 10 बजे बरेली पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सबसे पहले वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। साथ ही लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे।

प्रभारी मंत्री व वित्त मंत्री भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार रात सहकारिता मंत्री और बरेली के प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं। उन्होंने देर रात भाजपा जिला, महानगर और आंवला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, बुधवार सुबह वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी सर्किट हाउस पहुंचेंगे और सीएम के साथ बरेली कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीएम सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1600 पुलिसकर्मी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है। बरेली रेंज के चारों जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कुल 1600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें 9 एएसपी, 22 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 1150 सिपाही व हेड कांस्टेबल, 150 महिला सिपाही शामिल हैं।

ड्रोन कैमरों से होगी रूट की निगरानी

सुरक्षा के लिहाज से 4 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से सीएम के रूट और सभा स्थल की निगरानी होगी। इसके अलावा सादे कपड़ों में खुफिया टीमों को भी सक्रिय किया गया है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 56 उपनिरीक्षक और 95 ट्रैफिक कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। जनता को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने सीएम के काफिले के मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू कर दिया है। रूट पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग