
एंटी करप्शन की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। चकबंदी लेखपाल ने 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और उसे लेना भारी पड़ गया। एंटी करप्शन बरेली की टीम ने बुधवार को उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान हरीश कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमकार सिंह निवासी शिवपुरम, थाना कोतवाली सिविल लाइन, बदायूं के रूप में हुई है। वह फिलहाल बरेली के गजनेरा गांव में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात था।
शिकायत फरीदपुर तहसील क्षेत्र के गांव गजनेरा निवासी बाबू राम ने की थी। आरोप था कि लेखपाल हरीश कुमार चक संख्या 773 की नाप और चक संख्या 411 का संदर्भ तैयार करने के बदले 8 हजार रुपये की मांग कर रहा था। मामले की जांच के बाद एंटी करप्शन की ट्रैप टीम सक्रिय हुई। बुधवार को दोपहर करीब 1:40 बजे जैसे ही आरोपी ने तय रकम ली, टीम ने उसे सहायक चकबंदी कार्यालय में रंगे हाथ दबोच लिया।
टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर बब्बन खां कर रहे थे। पूरी कार्रवाई सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह के निर्देशन में की गई। पकड़े जाने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना सुभाषनगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Jul 2025 05:24 pm
Published on:
23 Jul 2025 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
