30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंट थाने का सिपाही निकला स्मैक तस्कर, नैनीताल एसओजी ने किया गिरफ्तार, सीबीगंज में हुई थी डीलिंग

बरेली। वर्दी की आड़ में कैंट थाने का सिपाही स्मैक की तस्करी कर रहा था। नैनीताल की एसओजी ने सिपाही को स्मैक खरीदने के बहाने अपने जाल में फांस लिया। सीबीगंज के पास उसे डीलिंग के लिए बुलाया। इसके बाद सिपाही समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस जेल भेज रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
taskar.jpg

छह लाख में हुआ था एक किलो स्मैक का सौदा

नैनीताल की एसओजी ने कैंट थाने के सिपाही रविंद्र के साथ छह लाख रुपये में एक किलो स्मैक का सौदा किया था। सीबीगंज क्षेत्र में एसओजी स्मैक तस्कर बनकर पहुंची। उसने सिपाही को वहीं बुलाया। सिपाही के साथ दो अन्य लोग भी थे। एसओजी की टीम ने स्मैक चेक की। इसके बाद सिपाही को वहीं दबोच लिया। एसएसपी नैनीताल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बरेली के कैंट थाने का सिपाही रविंद्र सिंह, अर्जुन पांडे, मोरपाल शामिल है। उनके पास एक बाइक भी बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत एक करोड़ है।

सिपाही के जरिए उत्तराखंड में होती थी स्मैक की सप्लाई

फतेहगंज पश्चिमी, पूर्वी समेत बरेली जिले के कई गांव मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा है। बागपत का रहने वाला 2021 बीच का सिपाही रविंद्र कैंट थाने में तैनात है। तस्करों से सांठगांठ कर वह स्मैक की सप्लाई उत्तराखंड करता था। नैनीताल पुलिस और एसओजी को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। इसके बाद एसओजी ने स्मैक डीलिंग के बहाने सिपाही को बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग