बरेली। मीरगंज में नेशनल हाइवे किनारे खड़ी पिकअप में पीछे से कंटेनर और फिर कंटेनर में निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तेज रफ्तार बस के परखच्चे उड़ गए। करीब 12 यात्री घायल हो गए। सभी को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। यहां चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुल की रेलिंग पर चढ़कर नीचे की ओर लटक गई पिकअप
मंगलवार रात करीब 12 बजे मीरगंज में नेशनल हाइवे के ओवरब्रिज पर एक ढाबा के सामने पिकअप पंक्चर खड़ी थी। पीछे से एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। पिकअप पुल की रेलिंग पर चढ़कर नीचे की ओर लटक गई। इसी दौरान उन्नाव से चंडीगढ़ जा रही थी निजी बस की कंटेनर से भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त बस में सवार यात्री नींद में थे। टक्कर के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग उनकी मदद को पहुंच गए। बस में सवार करीब 12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में हरदोई निवासी पिन्टू, उन्नाव की नीतू, इन्द्र प्रकाश, कोमल, खुशी, रवि, दयाराम आदि घायल हो गए।
बस काटकर निकाले घायल, तीन गंभीर
बस उन्नाव से चंडीगढ़ जा रही थी। घायल दयाराम ने बताया बस में करीब 50 यात्री बैठे थे। सभी मजदूरी करने चंडीगढ़ जा रहे थे। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लोग उसमें फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कटवाकर घायलों को बाहर निकाला। इनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।