दरगाह आला हज़रत को पूरी दुनिया में मरकज़े अहले सुन्नत के नाम से जाना जाता है। यहां की दुनियाभर में जो पहचान बनी है वो यहां से जारी होने वाले फ़तवों की वजह से। यहां के फ़तवे का पूरी दुनिया के सुन्नियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। दारुल इफ़्ता मंज़रे इस्लाम के मुफ़्ती और टीटीएस के राष्ट्रीय महासचिव मुफ़्ती मोहम्मद सलीम नूरी ने बताया कि पूरी दुनिया के सुन्नी जब तक मरकज़े अहले सुन्नत बरेली शरीफ़ का फ़तवा नहीं देख लेते उस वक़्त तक वह किसी और जगह के फ़तवे को नहीं मानते।