scriptडिप्टी सीएम केशव बोले हरियाणा जीतेगी भाजपा, अखिलेश पर निशाना, ‘सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर’ | Patrika News
बरेली

डिप्टी सीएम केशव बोले हरियाणा जीतेगी भाजपा, अखिलेश पर निशाना, ‘सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर’

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बरेली पुलिस लाइन पहुंचे। भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “समाजवादी पार्टी का मतलब गुंडागर्दी और अपराधियों का संरक्षण है।

बरेलीOct 05, 2024 / 08:31 pm

Avanish Pandey

बरेली। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बरेली पुलिस लाइन पहुंचे। भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “समाजवादी पार्टी का मतलब गुंडागर्दी और अपराधियों का संरक्षण है। ये लोग समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना रहे हैं।
जिनके घर शीशे के हों, वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते

पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा भाजपा नेताओं पर की गई बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा,”जिनके अपने घर शीशे के हों, वह दूसरों के घर पत्थर फेंकने का काम करेगा।”उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में हो रहे अपराधों के खुलासे में सपा से जुड़े लोगों का नाम आ रहा है,जो इस पार्टी की गिरती स्थिति को दर्शाता है।
संशोधन बिल को लेकर कही ये बात
वक्फ संशोधन बिल के बारे में बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसकी जांच के लिए एक समिति बनी हुई है और उसके निर्णय का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें विरोध करना है,वे तो करेंगे ही।बरेली में ईंधन भरवाने के दौरान उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिनमें सांसद छत्रपाल गंगवार,एमएलसी बहोरन लाल मौर्य,वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार,और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल शामिल थे।
भाजपा जीतेगी हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मौर्य ने भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की अठारहवीं किस्त जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या सबसे अधिक है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद हम बड़े कार्य कर रहे हैं, और विपक्ष हताश है। हम हरियाणा और उपचुनाव में भी जीतेंगे।

Hindi News / Bareilly / डिप्टी सीएम केशव बोले हरियाणा जीतेगी भाजपा, अखिलेश पर निशाना, ‘सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर’

ट्रेंडिंग वीडियो