वक्फ संशोधन बिल के बारे में बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसकी जांच के लिए एक समिति बनी हुई है और उसके निर्णय का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें विरोध करना है,वे तो करेंगे ही।बरेली में ईंधन भरवाने के दौरान उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिनमें सांसद छत्रपाल गंगवार,एमएलसी बहोरन लाल मौर्य,वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार,और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल शामिल थे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मौर्य ने भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की अठारहवीं किस्त जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या सबसे अधिक है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद हम बड़े कार्य कर रहे हैं, और विपक्ष हताश है। हम हरियाणा और उपचुनाव में भी जीतेंगे।