
बरेली। बारादरी क्षेत्र में बच्चों द्वारा किए जा रहे रावण दहन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जो हिंसक झड़प में बदल गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को घर में खींचकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उनकी जेब से 46,000 रुपये नकद और एक सोने की चेन गायब हो गई। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बच्चे कर रहे थे तैयारी, हो गया विवाद
रोहली टोला के निवासी अरविंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर की रात उनके मोहल्ले के कुछ बच्चे रावण दहन की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान, रात करीब नौ बजे मोहल्ले के निवासी द्वारिका प्रसाद, उनके बेटे रुपेश, रिंकू, विक्की, आदित्य, और महिलाएं सारिका, राखी, आरती, और ममता ने बच्चों से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
जब अरविंद को इस बारे में पता चला, तो वह स्थिति को शांत करने के लिए वहां पहुंचे। आरोप है कि समझाने के प्रयास के बावजूद, आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान, द्वारिका ने अन्य आरोपितों से कहा कि अरविंद को घर में खींचकर लाओ। इसके बाद आरोपितों ने अरविंद को उनके घर में घसीटकर ले गए और वहां उनकी जमकर पिटाई की।
46,000 रुपये और सोने की चेन गायब
मारपीट के दौरान अरविंद की जेब से लगभग 46,000 रुपये नकद, सोने की चेन और मोबाइल कहीं गिर गए। मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप से अरविंद को बचाया गया, लेकिन आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। कुछ समय बाद अरविंद के मोबाइल आरोपियों के घर के बाहर से मिल गया, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं था।
बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज
अरविंद की शिकायत पर पुलिस ने सभी नौ आरोपितों - द्वारिका प्रसाद, रुपेश, रिंकू, विक्की, आदित्य, सारिका, राखी, आरती, और ममता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता रकम और चेन को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
14 Oct 2024 08:32 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
