
डीएम अविनाश सिंह (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। जिले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर अफसर चाहें तो सिस्टम में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मई 2025 की जो सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी हुई है, उसमें बरेली ने विकास कार्यों के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
यही नहीं, राजस्व योजनाओं में भी जिले ने लंबी छलांग लगाते हुए 12वां स्थान हासिल किया है। जबकि विकास और राजस्व दोनों को मिलाकर बनने वाली ओवरऑल रैंकिंग में बरेली चौथे नंबर पर पहुंच गया है। खास बात ये है कि पिछले महीने तक बरेली इस लिस्ट में 14वें स्थान पर था। यानी सिर्फ एक महीने में जिले ने 10 पायदान की जबरदस्त छलांग लगाई है। सीएम डैशबोर्ड के जरिए प्रदेश सरकार हर महीने सभी जिलों के विकास और राजस्व से जुड़े कामों की समीक्षा करती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, पेयजल, रोजगार और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की जाती है।
जिले के डीएम अविनाश सिंह ने पद संभालने के बाद लगातार विभागीय बैठकों में अधिकारियों की क्लास ली और फील्ड में जाकर खुद हालात देखे। अफसरों की सुस्ती पर फटकार लगी तो जिम्मेदारी निभाने वालों को खुलकर काम करने का मौका भी मिला। अब इस मेहनत का असर रैंकिंग में साफ नजर आ रहा है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि की बधाई दी है और कहा है कि रफ्तार बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बरेली के हर सरकारी कर्मचारी की मेहनत का नतीजा है।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Jun 2025 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
