21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग लाई डीएम की मेहनत, सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में बरेली ने मारी बाजी, पूरे प्रदेश में नंबर वन

जिले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर अफसर चाहें तो सिस्टम में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मई 2025 की जो सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी हुई है, उसमें बरेली ने विकास कार्यों के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

डीएम अविनाश सिंह (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर अफसर चाहें तो सिस्टम में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मई 2025 की जो सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी हुई है, उसमें बरेली ने विकास कार्यों के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

ओवरऑल रैंकिंग में भी जबरदस्त छलांग

यही नहीं, राजस्व योजनाओं में भी जिले ने लंबी छलांग लगाते हुए 12वां स्थान हासिल किया है। जबकि विकास और राजस्व दोनों को मिलाकर बनने वाली ओवरऑल रैंकिंग में बरेली चौथे नंबर पर पहुंच गया है। खास बात ये है कि पिछले महीने तक बरेली इस लिस्ट में 14वें स्थान पर था। यानी सिर्फ एक महीने में जिले ने 10 पायदान की जबरदस्त छलांग लगाई है। सीएम डैशबोर्ड के जरिए प्रदेश सरकार हर महीने सभी जिलों के विकास और राजस्व से जुड़े कामों की समीक्षा करती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, पेयजल, रोजगार और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की जाती है।

डीएम अविनाश सिंह की सख्ती का असर

जिले के डीएम अविनाश सिंह ने पद संभालने के बाद लगातार विभागीय बैठकों में अधिकारियों की क्लास ली और फील्ड में जाकर खुद हालात देखे। अफसरों की सुस्ती पर फटकार लगी तो जिम्मेदारी निभाने वालों को खुलकर काम करने का मौका भी मिला। अब इस मेहनत का असर रैंकिंग में साफ नजर आ रहा है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि की बधाई दी है और कहा है कि रफ्तार बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बरेली के हर सरकारी कर्मचारी की मेहनत का नतीजा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग