बरेली। स्मार्ट सिटी में चल रहे निर्माण की वजह से धूल उड़ रही है। धूल के गुबार की वजह से शहर की हवा जहरीली होती जा रही है। लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। सड़कों में गड्ढे, सीवर के गड्ढे ऊपर हैं। इस वजह से धूल उड़ रही है।
चौपला पुल के नीचे 600 मीटर लंबी सड़क टूटी, उड़ रही धूल
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 10 करोड़ की लागत से पटेल चौक पर स्काई वॉक बन रहा है। स्काईवॉक बनने की वजह से वाहन जाम की स्थिति रहती है। स्काई वॉक भी मानक के अनुरूप नहीं बनाया जा रहा है। पटेल चौक से चौपला की ओर दोनों साइड की सड़क का सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण किया जा चुका है। चौपाल पुल के नीचे से पुलिस लाइन तक जल निगम ने सेवा ट्रंक लाइन बिछाई थी। लाइन डालने के बाद 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण दो साल पहले 26 लाख में किया गया था। सड़क टूट चुकी है। उस पर गड्ढे हैं। इसकी वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं।
ऊबड़ खाबड़ सड़क और फाइवर के लिए डाले गड्ढे
100 फुटा रोड संजयनगर पीलीभीत बाईपास चौपला पुल के आसपास सड़क टूटी पड़ी है। सड़क ऊबड़ खाबड़ है। उनमें गड्ढे हैं। आए दिन हादसे होते हैं। धूल उड़ रही है, लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इसकी वजह से लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। टूटी सड़कों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर आयुक्त ने बताया कि टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से कहा गया है।