scriptरमित शर्मा बने एडीजी जोन बरेली, अपराधियों पर टूटेगा कहर, भ्रष्ट पुलिस वालों पर कसी जाएगी नकेल | eee | Patrika News
बरेली

रमित शर्मा बने एडीजी जोन बरेली, अपराधियों पर टूटेगा कहर, भ्रष्ट पुलिस वालों पर कसी जाएगी नकेल

ईमानदार आईपीएस अफसर रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। अमित शर्मा अभी प्रयागराज के कमिश्नर थे। पिछले दो साल से उनके कार्यकाल में प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई। प्रयागराज की कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही थी। बरेली पिछले काफी समय से विवादों में चल रहा था।

बरेलीJun 22, 2024 / 07:59 am

Avanish Pandey

बरेली। ईमानदार आईपीएस अफसर रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। रमित शर्मा अभी प्रयागराज के कमिश्नर थे। पिछले दो साल से उनके कार्यकाल में प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई। प्रयागराज की कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही थी। बरेली पिछले काफी समय से विवादों में चल रहा था। आईपीएस रमित शर्मा के नाम से ही भ्रष्ट पुलिस वाले और अपराधी थर्रा उठते हैं। उनके बरेली जोन आते ही अपराधी अब जिला छोड़ जाएंगे l भ्रष्ट पुलिस वाले भी अपना ट्रांसफर कराने में लग जाएंगे
बेलगाम थी जोन की पुलिस, सीओ से लेकर इंस्पेक्टर तक भ्रष्टाचार में लिप्त

बरेली जोन की पुलिस बेलगाम थी। अकेले बरेली में ही दर्जन भर भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सीओ से लेकर इंस्पेक्टर तक लिप्त हैं। इसको देखते हुए शासन ने तेज तर्रार और ईमानदार आईपीएस अफसर रमित शर्मा को बरेली जोन की कमान दी है। जिससे कि पुलिस की छवि को बेहतर बनाया जा सके और बरेली जोन की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। बरेली जोन के लापरवाह और ढीले ढाले कप्तानों की भी अब खैर नहीं है।
भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम हुई बरेली पुलिस

लोकसभा चुनाव में भी बरेली जोन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लगातार पुलिस के बीच भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के मामले उजागर हो रहे थे। पुलिस के जूनियर अधिकारी अपने सीनियर का आदेश तक नहीं मान रहे थे। इसको लेकर शासन ने एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा को हटा दिया है। उन्हें एडीजी सीएमडी पुलिस आवास निगम बनाया गया है। एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा अब बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं रामपुर, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर की कानून व्यवस्था देखेंगे।
अमरेंद्र कुमार सेंगर बने लखनऊ पुलिस कमिश्नर, प्रकाश डी को रेलवे

शासन ने देर रात आईपीएस अफसर एसबी शिराडकर को लखनऊ पुलिस आयुक्त से एडीजी जोन लखनऊ, एडीजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम, पुलिस आवास निगम के एडीजी प्रकाश डी को रेलवे, रेलवे के एडीजी जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर, एलबी एंटनी देव कुमार एडीजी विशेष सुरक्षा से एडीजी सीबीसीआईडी, अमरेंद्र कुमार सेंगर एडीजी लखनऊ जोन से पुलिस कमिश्नर लखनऊ, रघुवीर लाल एडीजी सुरक्षा से एडीजी सुरक्षा, सी आरपीएफ, के सत्यनारायण एडीजी सीबीसीआईडी से एडीजी ट्रैफिक, बीडी पाल्सन एडीजी ट्रैफिक से एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है।

Hindi News / Bareilly / रमित शर्मा बने एडीजी जोन बरेली, अपराधियों पर टूटेगा कहर, भ्रष्ट पुलिस वालों पर कसी जाएगी नकेल

ट्रेंडिंग वीडियो