गर्मी शुरू होते ही बिजली से बरेली वासियों की नींद उड़ गई है। दिन रात बिजली कटौती हो रही है। जनवरी से मार्च तक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए जैसे प्रयास होने चाहिए थे, वैसे नहीं हुए। महकमा राजस्व वसूली में फंसा रहा, अब गर्मी बढ़ने के कारण लोड बढ़ना शुरू हो गया है। जाहिर है कि तैयारी नहीं की है इसलिए लोकल फॉल्ट, ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग विभाग को परेशान कर रही है। इस लापरवाही का असल खामियाजा जनता भुगत रही है।