बरेली। प्लाईवुड उद्यमी संजीव गर्ग की हत्या के बाद उनके परिवार में कलह बढ़ती जा रही है। पहले उनकी पत्नी ने अपने बेटे-बहू पर रिपोर्ट लिखाई थी। अब उनकी पुत्रवधु ने सास के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई है। इकलौते गवाह पति की जान को खतरा भी बताया है।
पहले सास ने बेटे-बहू के खिलाफ लिखाई थी एफआईआर
प्रेमनगर के शुभम एन्क्लेव निवासी प्लाईवुड उद्यमी संजीव गर्ग की लूट के दौरान हत्या हो गई थी। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी सुनीता गर्ग ने बेटे डॉ. शुभम और पुत्रवधू डॉ. समता गाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुत्रवधू डॉ. समता गाबा ने सास सुनीता गर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉ. समता गाबा ने बताया शादी के बाद से वह अपने पति डॉ. शुभम गर्ग के साथ ससुराल में रह रही है। उनके ससुर संजीव कुमार की हत्या उनकी सास सुनीता गर्ग की सगी बहन के बेटों ने डेढ़ साल पहले की थी। मामला कोर्ट में चल रहा है। समता ने बताया कि हत्याकांड में उनके उनके पति इकलौते गवाह है। शुक्रवार दोपहर उनकी सास ने बिना वजह गाली गलौज शुरू कर दी, क्योंकि उनके पति पिता के हत्या के केस में पैरवी कर रहे है, जो कि उनकी सास नहीं चाहती।
बहू को फेंककर मारा चूल्हे के लोहे का बरनर स्टैण्ड
सास ने डॉ. समता गाबा और उनके पति को घर से निकल जाने के लिए कह दिया। विरोध करने पर मिट्टी के तेल डालकर जाने की धमकी दे डाली। इसके बाद गुस्से में चूल्हे के लोहे का बरनर स्टैण्ड उठाकर समता की ओर फेंक दिया जो कि उसके पैर में लगा और वह घायल हो गई। समता ने इकलौते गवाह अपने पति की जान को सास से खतरा बताया है। क्योंकि सास हत्यारोपियों की पैरवी कर रहा है। प्रेमनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।