बरेली

भाजपा सांसद और भतीजे को भू-माफिया बताने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति ने मांगी 20 लाख रंगदारी, केस दर्ज

बहेड़ी क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति आराम सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद छत्रपाल गंगवार और उनके भतीजे दुष्यन्त गंगवार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने, अपशब्द कहने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।

2 min read
May 18, 2025
पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति आराम सिंह

बरेली। बहेड़ी क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति आराम सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद छत्रपाल गंगवार और उनके भतीजे दुष्यन्त गंगवार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने, अपशब्द कहने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।

भाजपा कार्यकर्ता दुष्यन्त गंगवार की शिकायत पर देवरनिया थाने में आरोपित आराम सिंह के खिलाफ मानहानि, धमकी और रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो में सांसद और भतीजे को कहा 'भू-माफिया', दी खुलेआम धमकी

ग्राम दमखोदा निवासी दुष्यन्त गंगवार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि आराम सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उन्होंने सांसद छत्रपाल गंगवार और खुद दुष्यन्त के खिलाफ अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वीडियो में दोनों को ‘भू-माफिया’ कहा गया और बहेड़ी से खदेड़ने की धमकी दी गई।

20 लाख रुपये की मांग, न देने पर जान से मारने की धमकी

दुष्यन्त के अनुसार, जब उनके सहयोगी खूबचंद ने आराम सिंह से वीडियो हटाने की बात की, तो वे भड़क गए। आरोप है कि आराम सिंह और उनके समर्थकों ने गाली-गलौज की और कहा कि वीडियो हटवाने के लिए 20 लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो जान से मारने के लिए तैयार रहो।

तहरीर में यह भी बताया गया है कि वीडियो बनाते समय बृजेश गंगवार, सत्यपाल शर्मा, सोमपाल गंगवार, कुंवर सेन मौर्य और महेन्द्र पाल मौर्य भी मौजूद थे, जिन्होंने आराम सिंह की बातों का समर्थन किया।

शासन को दी खुली चुनौती

शिकायतकर्ता ने बताया कि वायरल वीडियो में आराम सिंह ने राज्य सरकार और प्रशासन को भी खुलेआम चुनौती दी है। उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए खुद को किसी से न डरने वाला बताया। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

Also Read
View All
कौम का बड़ा नेता बनने की ख्वाहिश में आईएमसी यूथ विंग अध्यक्ष बन गया बरेली हिंसा का मोस्ट वांटेड, बवालियों की होगी कुर्की, हो सकता है हॉफ एनकाउंटर

288 करोड़ के टेंडर में सोबती इंफ्राटेक ने किया फर्जीवाड़ा, सीतापुर PWD में लगाए बरेली CM ग्रिड के जाली दस्तावेज, होगी एफआईआर

यूपीएचसी में शुरू होंगे पाली क्लीनिक, अब शहरी मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं

बरेली–दिल्ली इंटरसिटी को मिलेंगे एलएचबी कोच, पुराने आईसीएफ डिब्बों की जगह आधुनिक और सुरक्षित कोच लगाने की तैयारी

20 मिनट में पैसा डबल करने का झांसा, साइबर ठगों ने एक झटके में उड़ा दिए 13 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

अगली खबर