30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्धावस्था पेंशन में धोखाधड़ी, समाज कल्याण अधिकारी का फर्जी लेटर जारी, जिले भर में लाखों का घोटाला

बरेली। जिला समाज कल्याण अधिकारी का फर्जी लेटर जारी कर धोखेबाजों ने वृद्धावस्था पेंशन की लाखों की धनराशि हड़प कर ली। एसएसपी के आदेश पर बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक की ओर से 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश रचने के आरोप में थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
93935167.jpg

हैदराबाद गांव के यासीन और इसरायल ने निकाल ली पेंशन की राशि

बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा परसाखेड़ा के प्रबंधक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि बैंक को जिला समाज कल्याण अधिकारी का 24 मार्च 2023 को एक पत्र प्राप्त हुआ कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत निष्क्रिय खातों को सक्रिय कर उनमें धनराशि हस्तांतरित की जाए। पत्र में कुछ खातों का भी जिक्र था। जिस पर बैंक ने सितंबर 2022 से पूर्व निष्क्रिय 15 खातों को एक्टिव कर दिया। वृद्धावस्था पेंशन धनराशि उन खातों में हस्तांतरित कर दी। बाद में पता लगा कि धनराशि गलत खातों में चली गई है। समाज कल्याण अधिकारी की ओर से ऐसा कोई पत्र ही जारी नहीं किया गया है। गलती से अपात्र व्यक्तियों के खातों में हस्तांतरित हो गई है। समाज कल्याण अधिकारी के दूसरे पत्र के बाद उन खातों से रुपये निकालने पर रोक लगा दी गई। आरोप है कि इसके बावजूद सीबीगंज में हैदराबाद उर्फ खड़ौआ गांव के यासीन ने अपने बैंक खाते रुपये निकाल लिए। धोखाधड़ी के आरोप में बैंक ने 15 खाताधारकों को चिन्हित किया।

इनके खिलाफ दर्ज किया गया धोखाधड़ी और जलसा जी का मुकदमा

परसाखेड़ा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आदित्य अग्रवाल की ओर से चुन्नी देवी, जावित्री देवी, इतवारी हुसैन,कल्लन शाह, गंगा देवी, मिड़ैया, मुस्तरी, देविका, रामकली, रसीदन, अस्मिलन, हमीदन, नन्ही, मोहम्मद यासीन और इसरायल खान के खिलाफ धोखाधड़ी फर्जी कागजात तैयार करने साजिश रचने वृद्धावस्था पेंशन गबन करने के आरोप में थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। आखिरकार किन धोखेबाजों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के नाम पर जिले भर की बैंकों में फर्जी लेटर जारी कर दिये। पूरे जिले में लाखों रुपये अपात्रों के खातों में चले गए हैं। वृद्धावस्था पेंशन धारक सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। समाज कल्याण विभाग पेंशन घोटाले को दबाने में लगा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग