7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की चाह में लुट गई कारोबारी की पत्नी !

तांत्रिक ने तंत्र मंत्र के नाम पर 50 तोला सोना, हीरे के जेवर और पांच हजार रूपये नगद महिला से ठग लिए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 25, 2016

Harvindar Malik

Harvindar Malik

बरेली. बेटा पैदा करने की चाह में एक कारोबारी की पत्नी से तांत्रिक ने करीब 50 तोला सोना, हीरे के जेवर और पांच हजार रूपये ठग लिए। कारोबारी की पत्नी को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने बात पति को बताई जिसके बाद प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बेटे की चाहत थी
राजेंद्रनगर के गेलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले बीनू मलिक गुटखे और पान मसाले के व्यापारी हैं। उनकी पत्नी हरविंदर मलिक को एक बेटी है। हरविन्दर बेटा चाहती थी।

अखबार के माध्यम से एक पर्चा मिला
इसी बीच अखबार के माध्यम से उन्हें एक पर्चा मिला, जिसमें बेटा पैदा होने का शर्तिया इलाज बताया गया था। पर्चा राजेन्द्रनगर के तांत्रिक आरके शास्त्री का था। बेटे की चाह में हरविंदर ने तांत्रिक से सम्पर्क किया और उसके झांसे में आकर उसने तांत्रिक को 50 तोला सोना, हीरे के जेवर और पांच हजार रूपये नगद दे दिए।

तांत्रिक ने पूजा के नाम पर लिए जेवर
तांत्रिक ने बड़ी पूजा होने के बहाने उससे ये सब ले लिया और दो दिन बाद जेवर लौटाने की गारन्टी दी। शुक्रवार को हरविंदर ने तांत्रिक को जेवर और रूपये दिए थे। लेकिन जब दो दिन बाद उसे जेवर नही मिले तो वो तांत्रिक के घर पहुची जहाँ मकान मालिक ने बताया कि तांत्रिक तो घर खाली कर जा चुका हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
जिसके बाद महिला ने सारी बात अपने पति को बताई। पति ने प्रेमनगर थाने में शिकायत की है। सीओ सिटी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली हैं मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image