5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर लईक गिरफ्तार, साथी फरार, मुठभेड़ में दरोगा व सिपाही घायल

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के फरीदापुर जागीर गांव के जंगल में शुक्रवार सुबह पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मौके से 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर लईक उर्फ कालिया को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। इस दौरान दरोगा संजय सिंह और सिपाही विकास कुमार भी बदमाशों की फायरिंग में घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

बरेली/भोजीपुरा। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के फरीदापुर जागीर गांव के जंगल में शुक्रवार सुबह पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मौके से 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर लईक उर्फ कालिया को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

उसके पैर में गोली लगी है। इस दौरान दरोगा संजय सिंह और सिपाही विकास कुमार भी बदमाशों की फायरिंग में घायल हो गए।

गो-तस्करी में वांछित था लईक

पकड़ा गया आरोपी लईक, भोजीपुरा क्षेत्र के अलीनगर गांव का निवासी है। वह लंबे समय से गोकशी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर रोड स्थित इंडिया ईंट भट्टे के पास दो बार गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जांच में नाम सामने आने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने लईक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

जंगल में छिपे थे आरोपी, फायरिंग के बाद गिरफ्तारी

पुलिस टीम को शुक्रवार सुबह लईक के फरीदापुर जागीर के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली। टीम के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में लईक के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। मौके से सलीम उर्फ कालिया, निवासी गांव भूड़ा, फरार हो गया।

हथियार व गो-तस्करी का सामान बरामद

गिरफ्तार लईक के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। घायल पुलिसकर्मियों और लईक को तत्काल सीएचसी भोजीपुरा भेजा गया। लईक पर पहले से 10 आपराधिक मुकदमे, जबकि फरार सलीम पर 13 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस कार्रवाई जारी

लईक के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, सलीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

"पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर समेत कुल 23 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।"
— मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी (उत्तरी), बरेली


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग