21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमनगर में क्रिस्टल बार के सामने लूट करने वाला गैंगस्टर साथी संग गिरफ्तार

बरेली। क्रिस्टल बार में बीयर पीने आए युवक से सोने की चेन लूटने के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
gangster.jpg


पुलिस ने आईवीआरआई पुल से पास दबोचा

प्रेमनगर पुलिस देर रात गश्त कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि 23 मई को क्रिस्टल बार के सामने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अर्जुन बाल्मीकि निवासी माधोबाड़ी और लकी निवासी मठ की चौकी कोतवाली आईवीआरआई पुल के पास खड़े हैं। वह भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अर्जुन के खिलाफ दर्ज है नौ मुकदमे

पुलिस ने बताया कि अर्जुन बाल्मीकि के खिलाफ चोरी, लूट, गैंगस्टर और एनडीपीएस समेत कई धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अर्जुन के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई कर चुकी है। लकी के खिलाफ एक मुकदमा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्रीषचंद्र, कांस्टेबल अंकित कुमार, राम लखन चौधरी, अंकित चौधरी और होमगार्ड वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।

यह था पूरा मामला

बारादरी के गंगापुर निवासी जगमोहन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने दोस्त विक्की के साथ क्रिस्टल बार में बीयर पीने गए थे। यहां अर्जुन बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि और लकी आ गए। वह बीयर पीने के लिए दो हजार रुपये मांगने लगे। उन्होंने रुपये नहीं दिए। वह बार से निकलकर अपने घर जाने लगे। बार के बाहर ही आरोपियों ने घेरकर उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और भाग गए।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग