29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में शादी कर तेलंगाना पहुंची युवती, पति से हुई कुछ ऐसी बात की ले लिया एकतरफा तलाक

बरेली। शादी के बाद तेलंगाना में ससुराल पहुंची युवती को सुहागरात पर जब पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है तो वह दंग रह गई। ससुरालियों ने उत्पीड़न और जेठ ने उसके साथ छेड़ाछाड़ की। पीड़िता ने पारिवारिक न्यायालय में एक तरफ तलाक लेकर ससुरालियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
izzatnagar.jpg

बिचौलिये ने भी बात छुपाकर रखी

इज्जतनगर निवासी युवती की शादी दिसंबर 2018 में तेलंगाना में हुई थी। शादी के बाद पति के साथ दो रात गुजारने के बाद उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है। यह बात ससुराल वालों ने छुपाए रखी। युवती के विरोध करने पर ससुरालियों ने जबाव दिया कि उन्हें रुपये की जरूरत थी इसलिए झूठ बोलकर शादी कराई। मौके का फायदा उठाकर जेठ गलत हरकतें करने लगा। वह अपने साथ रखने का दबाव बनाने लगा।

एक माह चला इलाज, नहीं हुआ फायदा

शादी कराने वाले सीबीगंज निवासी बिचौलिये से जब इस बारे में पूछा तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। युवती ने जब पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो पति ने कह दिया कि वह अपना इलाज कराएगा। इस पर युवती शांत हो गई। लेकिन उसका पति न कभी डॉक्टर के पास गया और न ही अपना इलाज कराया। शादी के डेढ़ साल बाद युवती के काफी जिद करने पर उसके पति ने एक डॉक्टर को दिखाया। इलाज लगभग एक माह चला, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।

पति से लिया एक तरफा तलाक

युवती ने मायके जाने की जिद की तो उसके जेठ, जेठानी, पति व ससुर ने जबरन डरा-धमकाकर घर में कैद रखा। 24 दिसंबर 2020 को वह किसी तरह अपने मायके पहुंची। पीड़िता ने पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा डालकर एक तरफा तलाक ले लिया। एडीजी के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग