बरेली। देवरनियां क्षेत्र में गोकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तस्करों ने फिर प्रतिबंधित पशुओं का कटान कर अवशेष हाईवे किनारे फेंक दिए। इसको लेकर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने जकर हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत कराकर अवशेषों को मिट्टी में दफन कराने के बाद अज्ञात में एफआईआर दर्ज की।
जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
देवरनियां के खेमी खेड़ा में हाईवे किनारे रविवार सुबह ग्रामीणों ने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष देखे तो हिन्दू संगठन को सूचना दी। जानकारी पर कई हिन्दू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लगातार हो रही गौवंश की हत्या को लेकर चिंता जताकर हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को जल्द ही गोकशी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार करने का आश्वसन देकर शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि अवशेष दो से ज्यादा गोवंश के है। पशु तस्करों ने प्लास्टिक के कट्टे के साथ ही कुछ अवशेष हाइवे किनारे फेंक दिए। पुलिस ने गोवंश के सभी अवशेषों को मिट्टी में दफन कराने के बाद अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
तीन दिन पहले देवरनिया-बहेड़ी बॉर्डर के पास मिले थे अवशेष
बीते गुरुवार को देवरनिया-बहेड़ी बॉर्डर के पास मगरी नवादा में बहगुल नदी के पास के गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। तब भी लोगों ने चिंता जताकर हंगामा किया था। पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही थी। बाद में जांच देवरनियां इंस्पेक्टर को सौंपी गई थी। मामले की शिकायत ट्वीट पर भी की गई थी।