2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज यात्रियों के लिए जरूरी ख़बर, यात्रा के दौरान बरतें ये सावधानी

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि इस बार हज के दौरान मक्का और इसके आसपास के इलाकों का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली। अगर आप हज यात्रा पर जा रहे हैं तो जरा सम्भल के जाएं क्योकि इस बार सऊदी अरब में आपको भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारों के अनुसार हज यात्रा के दौरान तापमान 46 से 48 डिग्री तक रहने की संभावना है। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि इस बार हज के दौरान मक्का और इसके आसपास के इलाकों का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। इस लिहाज से हज मेडिकल डायरी द्वारा यह भी बताया जाएगा कि हज के दौरान सऊदी में 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान में किस तरह रहा जाए।


ये भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के हजारों हज यात्रियों की श्रेणी में बदलाव, तीसरी किस्त जमा करने की तारीख तय

डायबीटीज के मरीज अपने पैरों की देखभाल करें और घावों से बचें।
मक्का और मदीना में गीला तौलिया सिर पर रखें और चेहरे पर पानी छिड़कते रहें।
सीधे सूरज की रोशनी से बचें।
ब्लड प्रेशर के मरीज शारीरिक तनाव से दूर रहें।
ठंडे जम-जम का सेवन कतई न करें। सिर्फ साधारण जम-जम पिएं, ताकि गले और फेफड़े में इन्फेक्शन न हों।
अराफात में इंडियन डिस्पेंसरीज में डॉक्टरों से सलाह लेते रहें।


ये भी पढ़ें

हज यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब खर्च होंगे इतने रूपये

बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी इंजीनियर अनीस अहमद खां ने कहा कि 2019 की हज यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। बरेली जिले के हज यात्रियों की सहूलियत के लिये 7 मेडिकल प्रशिक्षण शिविर जून के इसी सप्ताह में लगाये जायेंगे। यदि समय से बरेली में वेक्सीन आ जाती हैं तो इसी सप्ताह सभी हज यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर दिये जायेंगे। हज मेडिकल कैम्प में मेनिनजाइटिस और स्वाइनफ्लू के टीके लगाये जायेंगे जो इंसिफिलेटिस,दिमागी बुखार सहित 16 बीमारियों को दूर रखने के लिये लगाये जाते हैं। साथ ही सभी हज यात्रियों को पोलियो की दवा भी पिलाई जाएगी। बरेली के खलील स्कूल में भी इसी सप्ताह मेडिकल शिविर लगेगा जिसमे आजमीन ए हज टीकाकरण करवा सकते हैं। सभी हज यात्री 20 जून तक हज यात्रा की तीसरी क़िस्त बैंक में जमा कर दें । 9411007866,8476910876,7055921786 इन नम्बरो पर आजमीन अपने मेडिकल शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग