10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

“मैं खुश हूं, पापा परेशान न करें” – दानिया ने सनातन धर्म अपनाकर प्रेमी से रचाई शादी

प्रेमनगर थाना क्षेत्र की दानिया खान ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी हर्षित यादव से शादी कर ली है। उसने मंदिर में शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की दानिया खान ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी हर्षित यादव से शादी कर ली है। उसने मंदिर में शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसएसपी अनुराग आर्य को टैग कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दानिया ने वीडियो में कहा, "पापा, मैं सनातन धर्म अपनाकर खुश हूं, कृपया मुझे परेशान न करें।"

शादी के बाद वायरल किए वीडियो

दानिया ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वह मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और पैरों में बिछिया पहने हुए नजर आ रही है। एक वीडियो में वह अपने परिवार से अपील कर रही है कि वे उसे परेशान न करें। इसके अलावा, उसने अपने पिता पर आरोप लगाया कि वे झूठे वीडियो बनाकर उसे मानसिक रूप से बीमार साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

परिवार और पुलिस से खतरे का आरोप

दानिया ने अपने वीडियो में कहा कि उसके परिवार के लोग उसकी जान के दुश्मन बन गए हैं, इसलिए वह हर्षित के साथ किसी अज्ञात स्थान पर छिपी हुई है। उसने यह भी दावा किया कि हर्षित के खिलाफ दर्ज कराया गया अपहरण का मुकदमा गलत है।

मंदिर में रचाई शादी, गले में वरमाला पहनकर वीडियो किया पोस्ट

शादी के वीडियो में दानिया और हर्षित मंदिर से बाहर आते हुए और गले में वरमाला पहने हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में हर्षित कहता है, "हम दोनों ने शादी कर ली है।"

पुलिस कर रही दानिया और हर्षित की तलाश

प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पुलिस की दो टीमें दानिया और हर्षित की तलाश में लगी हुई हैं। दोनों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

सोशल मीडिया पर मदद की गुहार

दानिया ने अपने वीडियो में साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया और शादी की है। अब उसे अपने परिवार और पुलिस से खतरा महसूस हो रहा है, इसलिए उसने मुख्यमंत्री और एसएसपी से मदद की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोनों की तलाश पूरी होने की उम्मीद है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग