29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में मिस्त्री ठीक कर रहा था इनवर्टर, लड़के को पकड़ा दिए तार, फिर दौड़ने लगा करंट, हत्या का आरोप

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ मोहल्ले में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों ने बिजली मिस्त्री पर लापरवाही और जानबूझकर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ मोहल्ले में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों ने बिजली मिस्त्री पर लापरवाही और जानबूझकर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी 24 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र सुधीर कुमार के घर पर मंगलवार दोपहर इन्वर्टर में आई खराबी को ठीक करने के लिए एक स्थानीय बिजली मिस्त्री को बुलाया गया था। मरम्मत के दौरान मिस्त्री ने प्रवीण को एक खुला (नग्न) तार पकड़ने को कहा। जैसे ही प्रवीण ने तार को छुआ, उसे जोरदार करंट लगा और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को परिजनों ने दी हत्या की तहरीर

घटना की जानकारी मिलते ही सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मिस्त्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मिस्त्री की लापरवाही नहीं, बल्कि उसकी यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसके तहत प्रवीण की जान ली गई। परिजनों ने सुभाषनगर थाने में तहरीर देकर मिस्त्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

सुभाषनगर इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, प्रवीण की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पिता सुधीर कुमार और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग