12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

संजयनगर में सांड़ ने रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक को पटककर मार डाला, फंदा कसने से खुद भी मरा

बरेली। संजयनगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। टहलने निकले रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक पर सांड़ ने हमला कर दिया। पेट में सींग घुसने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद ही सांड़ उन पर हमला करता रहा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। रात में निगम की गाड़ी में सांड़ को चढ़ाते वक्त गले पर रस्सी का फंदा कसने से सांड़ की भी मौत हो गई।  

less than 1 minute read
Google source verification
fdfbdfbdfb.jpg

दो मिनट हमला करता रहा सांड़

सेंट्रल स्टेट कॉलोनी निवासी अक्षय पांडेय पीएनबी सिविल लाइंस ब्रांच में डिप्टी मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता कृष्णानंद पांडेय (75) पीलीभीत की शुगर मिल से केन मैनेजर पद से सेवानिवृत्त थे। वह उन्हीं के साथ ही रहते थे। वह रोज सुबह घर से टहलने निकलते थे। घर से दस कदम दूर गली में टहल रहे थे। इसी दौरान सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड का सींग बुजुर्ग के पेट में घुस गया। इससे वह गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सांड़ करीब दो मिनट तक उन पर हमला करता रहा। जब लोगों ने देखा तो सांड़ को वहां से भगाया। सूचना पर उनके बेटे अक्षय पांडेय वहां पहुंचे। मॉडल टाउन चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे पर परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड

घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उससे पता लग रहा है कि सांड के हमले से बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद भी उत्तेजित सांड उन पर हमला करता रहा। घटना के बाद इस सांड ने दिनभर गलियों में आने-जाने वाले कई लोगों को दौड़ाया। रात 11 बजे स्टेडियम के पास एक प्लॉट पर सांड़ को घेर लिया। नगर निगम की गाड़ी में सांड़ को चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान फंदा कसने से सांड़ की भी मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग