
बरेली। बारादरी में सोमवार को एक विवादित दुकान के मामले में समझौता कराने के दौरान हंगामा हो गया। इस हंगामे में बीएएमएस डॉक्टर जयवीर ने थाने के एसएसआई रोहित शर्मा को थप्पड़ मार दिए। घटना के दौरान सिपाही निशांत कुमार ने बचाव करने की कोशिश की तो डॉक्टर ने उन्हें भी थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में जयवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला बारादरी इलाके की एक दुकान का है, जिसका मालिकाना हक राजकुमारी नामक महिला के पास है। राजकुमारी और उनके किराएदार कुलदीप के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस मामले में राजकुमारी ने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसएसआई रोहित शर्मा ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया।
सिपाही निशांत कुमार की शिकायत के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे सुनवाई के दौरान जयवीर अचानक थाने पहुंचे और दावा किया कि दुकान उनके कब्जे में है। जयवीर ने सुनवाई में बाधा डालते हुए थाने में फैसले को अस्वीकार कर दिया। जब एसएसआई रोहित शर्मा और सिपाही निशांत ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, तो जयवीर गाली-गलौज पर उतर आए और एसएसआई को थप्पड़ मार दिए।
इस घटना के बाद थाने में अफरातफरी मच गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जयवीर को काबू में किया और उसे हवालात में डाल दिया। सिपाही निशांत की शिकायत पर जयवीर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को जयवीर को जेल भेज दिया गया। आरोपी जयवीर देवरनियां इलाके के वसुधरन गांव के निवासी हैं और सनराइज कॉलोनी में क्लिनिक चलाते हैं। जयवीर के चचेरे भाई राहुल ने उनकी छवि का बचाव करते हुए कहा कि वह शांत और शरीफ व्यक्ति हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जयवीर ने थाने में अनुचित व्यवहार किया।
सीओ थर्ड देवेंद्र कुमार ने बताया, "दुकान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद का अंदेशा था। समझाने के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था, लेकिन जयवीर ने आकर हंगामा और मारपीट की।"
Updated on:
04 Dec 2024 02:04 pm
Published on:
04 Dec 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
