बरेली। अंबाला की पुलिस धोखाधड़ी मामले में मीरगंज में दबिश देने आई थी। इस दौरान थाने के एक सिपाही ने सूचना लीक कर दी और आरोपी फरार हो गया। कार्रवाई करते हुए एसएसपी सुशील घुले ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
मीरगंज के गांव मुंडलपुर में छुपा था आरोपी
सोमवार रात हरियाणा के थाना अंबाला की पुलिस धोखाधड़ी के मामले में मीरगंज के गांव मुंडलपुर में धोखाधड़ी के मामले में वांछित मोहम्मद फैसल की तलाश में आई थी। वहां से एएसआई रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल लखविंदर और होमगार्ड मिखिल और वादी शमशुद्दीन के साथ यहां आई थी। जब पुलिस मीरगंज थाने पहुंची तो वहां से सिपाही खुर्शीद अहमद ने इस संबंध में अपने मोबाइल से ग्राम प्रधान को सूचना दे दी और ग्राम प्रधान ने मोहम्मद फैसल को सूचना दे दी।
आरोपी सिपाही ने ग्राम प्रधान को दी सूचना, आरोपी हो गया फरार
इसके बाद जब हरियाणा पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो वह फरार हो गया। इस मामले में जानकारी मिलने पर एसएसपी सुशील घुले ने सिपाही खुर्शीद अहमद को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।