बरेली

मीरगंज में दबिश देने पहुंची अंबाला पुलिस की सूचना लीक, एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

बरेली। अंबाला की पुलिस धोखाधड़ी मामले में मीरगंज में दबिश देने आई थी। इस दौरान थाने के एक सिपाही ने सूचना लीक कर दी और आरोपी फरार हो गया। कार्रवाई करते हुए एसएसपी सुशील घुले ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Oct 18, 2023

मीरगंज के गांव मुंडलपुर में छुपा था आरोपी

सोमवार रात हरियाणा के थाना अंबाला की पुलिस धोखाधड़ी के मामले में मीरगंज के गांव मुंडलपुर में धोखाधड़ी के मामले में वांछित मोहम्मद फैसल की तलाश में आई थी। वहां से एएसआई रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल लखविंदर और होमगार्ड मिखिल और वादी शमशुद्दीन के साथ यहां आई थी। जब पुलिस मीरगंज थाने पहुंची तो वहां से सिपाही खुर्शीद अहमद ने इस संबंध में अपने मोबाइल से ग्राम प्रधान को सूचना दे दी और ग्राम प्रधान ने मोहम्मद फैसल को सूचना दे दी।

आरोपी सिपाही ने ग्राम प्रधान को दी सूचना, आरोपी हो गया फरार

इसके बाद जब हरियाणा पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो वह फरार हो गया। इस मामले में जानकारी मिलने पर एसएसपी सुशील घुले ने सिपाही खुर्शीद अहमद को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Published on:
18 Oct 2023 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर