बरेली। (आईवीआरआई) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। आईवीआरआई ने जानवरों के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अस्पताल बनाया है। जिसमें एक ही छत के नीचे जानवरों की कई बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा। उत्तर भारत का यह पहला मल्टी स्पेशिलिटी पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है।
क्या सुविधाएं हैं अस्पताल में
सुविधाओं में इंसानों के लिए बने चिकित्सालयों को टक्कर देने वाले इस अस्पताल में देश का पहला माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। करोड़ों रुपए के इस अस्पताल में बड़े और छोटे जानवरों के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर, माइनर ओटी, प्रसव कक्ष, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, जांच प्रयोगशाला, एंडोस्कोपी, डायलेसिस यूनिट, और सेमिनार रूम उपलब्ध है। इसके साथ ही इस अस्पताल में आईसीयू की भी सुविधा है जिसमें ऑपरेशन के बाद जानवरों को रखा जा सकेगा। इस अस्पताल के लिए आईवीआरआई ने देश का पहला वेटनरी माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किया है।
आस पास के प्रदेशो को भी मिलेगा फायदा
मल्टी स्पेशिलिटी पशु चिकित्सालय 2015 में बनना शुरू हुआ था। इस अस्पताल में जानवरों के इलाज से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मौजूद हैं। आईवीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक एवं मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. अमर पाल ने बताया कि अस्पताल में उत्तर प्रदेश ही नहीं, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड से आने वाले जानवरों का इलाज भी हो सकेगा। इसमें ड्रेसिंग व सीजेरियन की सुविधा भी होगी। इससे जानवरों की आंखों की बीमारी का इलाज आसानी से हो सकेगा।