23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगी नवादा गोलीकांड: मंत्री पति के भतीजे समेत 7 पर गैंगस्टर एक्ट, गिरोह की संपत्ति होगी जब्त

जोगी नवादा गोलीकांड में उत्तराखंड की महिला मंत्री के पति व वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी पप्पू के भतीजे टिंकू राठौर और कुख्यात अपराधी सौरव राठौर समेत सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सौरव राठौर एक सक्रिय और खतरनाक गिरोह का सरगना है, जिसका नेटवर्क शहर के विभिन्न हिस्सों में फैला है।

2 min read
Google source verification

सौरभ राठौर, टिंकू राठौर (भाजपा नेता का भतीजा), लालू पटेल उर्फ शिवराज, संतोष साहू राठौर, आकाश राठौर उर्फ कल्लू और शिवम राठौर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जोगी नवादा गोलीकांड में उत्तराखंड की महिला मंत्री के पति व वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी पप्पू के भतीजे टिंकू राठौर और कुख्यात अपराधी सौरव राठौर समेत सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सौरव राठौर एक सक्रिय और खतरनाक गिरोह का सरगना है, जिसका नेटवर्क शहर के विभिन्न हिस्सों में फैला है।

सरेराह की थी फायरिंग, इलाके में मची थी भगदड़

घटना 9 दिसंबर 2024 को थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में घटी थी, जहां सौरव राठौर और उसके साथियों ने होलिका दहन स्थल के पास लखन राठौर और प्रेमपाल राठौर पर जानलेवा फायरिंग की थी।
इस गोलीबारी के बाद पूरे क्षेत्र में भय व भगदड़ का माहौल बन गया था।
पुलिस ने उसी समय सौरव राठौर समेत साथियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।

सौरव राठौर: अपराध की एक लंबी फेहरिस्त

27 वर्षीय सौरव राठौर पर पहले से ही हत्या की कोशिश, अवैध असलहा, मारपीट, दंगा जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।
वह बरेली का एक संगठित और खतरनाक गैंग लीडर है, जिसके गिरोह के सदस्य लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
उसके गिरोह में शामिल अन्य नामों में शामिल हैं:

टिंकू राठौर (भाजपा नेता का भतीजा)

शिवम राठौर

आकाश राठौर उर्फ कल्लू

विशाल राठौर उर्फ भूरा

लालू पटेल उर्फ शिवराज

संतोष साहू राठौर

इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 में केस दर्ज कर लिया गया है।

भारी संपत्तियों की जांच शुरू, जल्द होगी कुर्की

थाना बारादरी के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरोह की आपराधिक प्रवृत्ति और पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए एसपी क्राइम और एसएसपी से अनुमोदन प्राप्त कर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
अब पुलिस की अगली कार्रवाई इन अपराधियों की अवैध कमाई और संपत्ति की जांच है।
चल-अचल संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग