scriptखुसरो कॉलेज : शेर अली जाफरी का खुसरो हॉस्पिटल सील, लगेगा गैंगस्टर, नीलम होगी प्रॉपर्टी | Patrika News
बरेली

खुसरो कॉलेज : शेर अली जाफरी का खुसरो हॉस्पिटल सील, लगेगा गैंगस्टर, नीलम होगी प्रॉपर्टी

खुसरो कॉलेज और अस्पताल बिल्डिंग मालिक शेर अली जाफरी और उनके पार्टनर विजय शर्मा पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसन शुरू कर दिया है। उन पर गैंगस्टर लगाई जा रही है। इसके बाद उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी

बरेलीSep 13, 2024 / 11:11 am

Avanish Pandey

बरेली। खुसरो कॉलेज और अस्पताल बिल्डिंग मालिक शेर अली जाफरी और उनके पार्टनर विजय शर्मा पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसन शुरू कर दिया है। उन पर गैंगस्टर लगाई जा रही है। इसके बाद उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी। काली कमाई से खड़ी की गई करोड़ों की प्रॉपर्टी को नीलाम कराया जाएगा। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एचए खुसरो अस्पताल को सील कर दिया है।
डिप्टी सीएमओ की टीम पहुंची मौके पर लगा मिला ताला

डिप्टी सीएम लईक अहमद अंसारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम खुसरो अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां ताला बंद मिला। अधिकारियों ने ताले पर सील लगा दी और नोटिस चस्पा कर दिया है। अस्पताल में चिकित्सकीय कार्य पर रोक लगा दी गई है और जांच पूरी होने तक यह सील रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच के कटघरे में

सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि अस्पताल के बारे में जांच की जा रही है और अगर कोई खामी मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण हुआ था, लेकिन अब पता चला है कि वहां कोई चिकित्सकीय कार्य नहीं हो रहा था। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कटघरे में खड़े हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण किया था, जबकि वहां कोई चिकित्सकीय कार्य नहीं हो रहा था। सवाल उठ रहा है कि इतने वर्षों में अस्पताल का एक बार भी निरीक्षण क्यों नहीं किया गया और नवीनीकरण करते समय अस्पताल के बारे में व्यापक छानबीन क्यों नहीं की गई।
फरार हो गया अस्पताल चलाने वाला फर्जी डॉक्टर

शेर अली जाफरी के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू की है और अब स्वास्थ्य विभाग भी जांच कर रहा है। इस मामले में और भी आरोपी हो सकते हैं और जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शेर अली जाफरी का अस्पताल जफर अली जाफरी चला रहा था। जफर अली जाफरी भी फर्जी डॉक्टर है। वह पहले एक दुकान चलाता था। इसके बाद उसने अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया, जबकि जिस बिल्डिंग में हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है । उसमें कोचिंग क्लास चल रही है। इसमें कुछ और मशीन रखी हुई है। बिल्डिंग का नाम खुसरो टावर रखा हुआ है।

Hindi News / Bareilly / खुसरो कॉलेज : शेर अली जाफरी का खुसरो हॉस्पिटल सील, लगेगा गैंगस्टर, नीलम होगी प्रॉपर्टी

ट्रेंडिंग वीडियो