बरेली। कुतुबखाना फ्लाईओवर की शटरिंग गिरने से 23 सितंबर को भूड़ निवासी ठेकेदार सुधीर सक्सेना की मौत हो गई थी। इस मामले में पुल का निर्माण करा रही हैदराबाद की मंटेना कंपनी के मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी है। दर्ज कराए गए गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में कंपनी के मालिक और प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस देकर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें भी मुकदमे में नामजद किया जाएगा।
दो नामजद समेत अज्ञात पर हुई थी रिपोर्ट
सुधीर सक्सेना कुतुबखाना की ओर से घर आ रहे थे। इस दौरान कोहाड़ापीर पुल के पास निर्माणाधीन कुतुबखाना फ्लाईओवर की शटरिंग खोली जा रही थी। लापरवाही के चलते रास्ता नहीं रोका गया। शटरिंग गिरने से सुधीर की मौत हो गई। सुधीर के भाई अनिल सक्सेना की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में गैर इरादतन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मुकदमे में मंटेना इंफ्रासोल कंपनी के एमडी अमित चोपड़ा, प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह और अज्ञात ठेकेदार की लापरवाही को उन्होंने अपने भाई की मौत का जिम्मेदार बताया था।
नोटिस जारी कर सात दिन में मांगा गया जवाब
पिछले दिनों डीएम रविंद्र कुमार ने इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और कंपनी के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही। इसके बाद मुकदमे के विवेचक कोहाड़ापीर चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार ने स्मार्ट सिटी से पुल निर्माण का ठेका लेने वाली हैदराबाद की मेंटीला कंपनी के मालिक नरसिम्हा राजू पेन्मटाचा और कंपनी की ओर से यहां काम की देखरेख कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह को नामजद करने तैयारी शुरू कर दी है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने एक सप्ताह पूर्व इस मामले में मंटेना कंपनी के मालिक का नाम इस मुकदमे में जोड़ने के निर्देश दिए थे। विवेचक ने बताया कि दोनों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।