23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगीराज में एबीवीपी पर लाठीचार्ज, देखें वीडियो

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Kumar

Jul 28, 2017

 Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad

बरेली।
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह छात्र वीसी प्रो. अनिल शुक्ला ने मिलने की मांग कर रहे थे। इसी मुद्दे पर मौके पर मौजूद पुलिस से गरमागर्मी हो गई और पुलिस ने कैंपस में उन पर लाठी चार्ज कर दिया। इसमें आधा दर्जन छात्रों को चोट आई है।


देखें वीडियो



लगाए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड

इन दिनों यूनिवर्सिटी कैंपस में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं। जो कई बार छात्रों से अभद्रता करते हैं। गुरूवार को एबीवीपी के महानगर उपाध्यक्ष अतुल भारद्वाज और संगठन मंत्री राहुल चौहान किसी काम से विश्वविद्यालय पहुंचे थे। गेट पर खड़े गार्ड उदयवीर सिंह ने अंदर जाने से रोक दिया। दोनों में तूतू मैंमैं होने लगी। इसके बाद पहले गार्ड ने राहुल चौहान को धक्का दिया और एक तमाचा जड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के छात्र जुट गए और उन्होंने गार्ड के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।


पुलिस से हुई झडप

इसी मुद्दे पर एबीवीपी के छात्र वीसी से मिलकर शिकायत करने आए थे लेकिन यहां उनकी पुलिस से झड़प हो गई । पुलिस ने उन पर जमकर लाठीचार्ज किया और कैम्पस में दौड़ा दौड़ा कर पीटा। लाठी चार्ज में करीब आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गए। छात्रों पर लाठी चार्ज होने की सूचना पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर बीजेपी नेताओं के साथ विश्वविद्यालय पहुँचे और उन्होंने नाराजगी जताई । साथ ही लाठी चार्ज करने वालो पर कार्रवाई की मांग की।