इन दिनों यूनिवर्सिटी कैंपस में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं। जो कई बार छात्रों से अभद्रता करते हैं। गुरूवार को एबीवीपी के महानगर उपाध्यक्ष अतुल भारद्वाज और संगठन मंत्री राहुल चौहान किसी काम से विश्वविद्यालय पहुंचे थे। गेट पर खड़े गार्ड उदयवीर सिंह ने अंदर जाने से रोक दिया। दोनों में तूतू मैंमैं होने लगी। इसके बाद पहले गार्ड ने राहुल चौहान को धक्का दिया और एक तमाचा जड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के छात्र जुट गए और उन्होंने गार्ड के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।