24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लाइन हाजिर की होगी कार्रवाई

बरेली। यातायात नियम तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहन के चालान के साथ लाइन हाजिर किया जाएगा। पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में सेमिनार के दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification
ig_dr_rakesh_sngh.jpeg

पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में जानकारी देते एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान।

पुलिस लाइन के सभागार में हुआ सेमिनार का आयोजन

पुलिस लाइन के सभागार में यातायात माह को लेकर सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जो पुलिसकर्मी यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें लाइन हाजिर भी किया जाएगा।

एसएसपी को दिए निर्देश, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

उन्होंने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को निर्देश दिए कि यातायात के नियम न मानने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। कार में बैठे हुए लोगों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। इससे वह लोग सुरक्षित रहें। कहा कि अगर हम यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। सेमिनार में एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, सीओ समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।