
पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में जानकारी देते एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान।
पुलिस लाइन के सभागार में हुआ सेमिनार का आयोजन
पुलिस लाइन के सभागार में यातायात माह को लेकर सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जो पुलिसकर्मी यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें लाइन हाजिर भी किया जाएगा।
एसएसपी को दिए निर्देश, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
उन्होंने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को निर्देश दिए कि यातायात के नियम न मानने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। कार में बैठे हुए लोगों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। इससे वह लोग सुरक्षित रहें। कहा कि अगर हम यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। सेमिनार में एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, सीओ समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
21 Nov 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
