
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने की दिशा में सरकार ने एक और ठोस पहल की है। "एक जनपद एक उत्पाद" (ODOP) योजना के तहत बरेली जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹378 लाख का बड़ा लक्ष्य मिला है। जरी जरदोजी, सुनारी कार्य और बांसबेत फर्नीचर से जुड़े युवा अब स्वरोजगार की राह पर चल सकेंगे—वो भी सरकारी लोन और आकर्षक सब्सिडी के साथ।
बरेली के उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि योजना के तहत पात्र आवेदकों को ₹25 लाख तक का लोन लेने पर 25% सब्सिडी, ₹50 लाख तक के लोन पर 20%, और ₹50 लाख से अधिक लोन पर 10% या अधिकतम ₹20 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी। इससे कारीगरों को बिना आर्थिक बोझ के अपना खुद का काम शुरू करने का अवसर मिलेगा।
जरी, सुनारी और बांसबेत फर्नीचर से जुड़े 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवक-युवतियां इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। शर्त बस इतनी है कि वे किसी भी बैंक के डिफॉल्टर न हों, और सरकारी योजनाओं में पहले से लाभार्थी न रहे हों। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत www.diupmsme.upsdc.gov.in पर किया जाएगा।
बरेली की पहचान रहे पारंपरिक कारीगरी—जरी जरदोजी और सुनारी कार्य—को आधुनिक बाज़ार से जोड़ने के लिए यह योजना एक पुल का काम करेगी। बांसबेत फर्नीचर के कारीगरों को भी पहली बार बड़ा मंच मिलेगा।
योजना से संबंधित सभी जानकारियां और मार्गदर्शन के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, बरेली से संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
19 Apr 2025 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
