7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुड़िया बवाल : सोशल मीडिया पर गोलीकांड की अफवाह फैलाकर माहौल खराब कराने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झूठी अफवाह फैलाने वालों को साइबर सेल की टीम ट्रेस करने में जुट गई है। इज्जतनगर थाने में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

2 min read
Google source verification

बरेली। ईद पर मुड़िया अहमदनगर में दो पक्षों मे हुये झगड़े को लेकर कुछ शरारती लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। उन्होने सोशल मीडिया पर दो को गोली लगने और एक की मौत होने की अफवाह फैला दी। पुलिस की जांच पड़ताल में फायरिंग का मामला झूठा पाया गया। जिस पर थाना इज्जतनगर में एक्स के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झूठी अफवाह फैलाने वालों को साइबर सेल की टीम ट्रेस करने में जुट गई है। इज्जतनगर थाने में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके सोशल एकाउंट को आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है।

झगड़े के तीन आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल

इज्जतनगर के मुड़िया अहमदनगर में दो पक्षों के बीच लड़ाई-झगड़े और मारपीट की घटना को लेकर थाना इज्जतनगर में दर्ज किए गए मुकदमे में फरार चल रहे अनिल कुमार पुत्र नत्थूलाल, इरशाद पुत्र रफीक शाह, मुजाहिद पुत्र भूरे शाह को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, रिपोर्ट दर्ज

इसको लेकर एक्स पर झूठी और भ्रामक खबर फैलाई गई, जिसमें कहा गया कि बरेली के मुड़िया गांव में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। अनिल यादव ने फायरिंग कर दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया और पूरे गांव को धमकाया जा रहा है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि झूठा और भ्रामक अनर्गल प्रचार किया गया है। अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल और पुलिस टीम पोस्ट करने वाले युवक की पहचान कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग