
विधायक संजीव, राघवेंद्र और कमिश्नर सौम्या ने दिए पुरस्कार
ड्रा की अध्यक्षता कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने की। इसमें अक्टूबर से सितम्बर 2022 तक की आठ त्रैमासिक कूपन के ड्रा में प्रति तिमाही 11-11 पुरस्कार के सापेक्ष कुल 88 पुरस्कार व पंपिंग सेट, रोटावेटर, हैप्पी सीडर, पावर स्प्रेयर, मिक्सर ग्राइंडर शामिल थे। आठ त्रैमासिक को मिलाकर कुल चार छह माही के कूपनों का बम्पर ड्रा निकाला गया। जिसमें आठ ट्रैक्टर, चार राउण्ड स्ट्रा बेलर, चार पावर टिलर, छह पावर ड्रिवेन हार्वेस्टर/रीपर, छह मल्चर/चोपर और 40 सोलर पावर पैक संयंत्र सहित कुल 68 पुरस्कार निकाले गए। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र सिंह और कमिश्नर ने किसानों को उपहार बांटे। इस दौरान सम्भागीय कमेटी के सदस्य अपर जिलाधिकारी, उप निदेशक मण्डी परिषद, मंडी सचिव, व सम्भागीय लेखाधिकारी सहित मंडी सचिव, कर्मचारी और समस्त मंडी समितियों से आए कृषक उपस्थित रहे।
इन किसानों का निकल लकी ड्रा
मंडी समिति पुवायां शाहजहांपुर के ग्राम कुंवरपुर रत्ती बंडा के जसपाल सिंह, हरदीप सिंह और बक्शीश सिंह तीन ट्रैक्टरों के विजेता रहे। मंडी समिति बीसलपुर के ग्राम पसवा बीसलपुर निवासी रामपाल, मंडी समिति शाहजहांपुर के ग्राम सातवां निवासी इन्द्रजीत सिंह, ग्राम चिनौर शाहजहांपुर निवासी जगजीत सिंह भी ट्रैक्टरों के विजेता रहे। मंडी समिति बरेली के अशोक कुमार निवासी प्रेमनगर और मंडी समिति जलालाबाद के तोता राम निवासी ग्राम संगहा जलालाबाद भी ट्रैक्टर के विजेता रहे।
Published on:
20 Jun 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
