16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालान करने गए नगर निगम के सफाई नायक से मारपीट, जान से मारने की धमकी का भी आरोप, महिला समेत 4 पर एफआईआर

नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम सफाई नायक के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। जगदीश विहार रोड पर सफाई के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर चालान की कार्रवाई कर रहे सफाई नायक से कुछ लोगों ने बदसलूकी की और सरकारी काम में अड़ंगा डाल दिया। पीड़ित ने इस मामले में प्रेमनगर थाने में 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम सफाई नायक के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। जगदीश विहार रोड पर सफाई के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर चालान की कार्रवाई कर रहे सफाई नायक से कुछ लोगों ने बदसलूकी की और सरकारी काम में अड़ंगा डाल दिया। पीड़ित ने इस मामले में प्रेमनगर थाने में 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नगर निगम सफाई नायक राजेंद्र कुमार समदर्शी सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे जगदीश विहार रोड पर सफाई में गड़बड़ी कर रहे दुकानदारों का चालान करने गए थे। इस दौरान जैसे ही उसने ओमप्रकाश पुत्र प्यारेलाल से उसका नाम पूछकर चालान भरने को कहा, तो ओमप्रकाश ने अभद्र भाषा में बात करनी शुरू कर दी। इसी बीच ओमप्रकाश ने पास में ही रहने वाले विशाल पुत्र रतन कुमार को मौके पर बुला लिया, जिसकी मकान के गेट पर ही अवैध दुकान लगी हुई है। विशाल मौके पर पहुंचते ही आग बबूला हो गया और सफाई नायक को खुलेआम गंदी-गंदी गालियां दीं, और जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने बताया कि मौके पर मौजूद एक महिला और एक अन्य व्यक्ति ने भी अभद्रता कर कार्रवाई में रुकावट डाली। पीड़ित सफाई नायक ने इस पूरी घटना की लिखित शिकायत नगर स्वास्थ्य अधिकारी भानुप्रकाश से की। इसी आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने दो नामजद आरोपी समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।