28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्विरोध उपसभापति चुने गए नरेंद्र सिंह, सपा पार्षद नदारद- महज 10 मिनट में पूरी हुई चुनाव प्रक्रिया

नगर निगम की कार्यकारिणी की बुधवार को हुई बैठक में उपसभापति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया महज दस मिनट में पूरी कर ली गई। इस दौरान पार्षद नरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से उपसभापति चुना गया। खास बात यह रही कि विपक्ष के पार्षद इस प्रक्रिया से पूरी तरह नदारद रहे।

2 min read
Google source verification

नरेंद्र सिंह को निर्विरोध उपसभापति घोषित किया गया (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नगर निगम की कार्यकारिणी की बुधवार को हुई बैठक में उपसभापति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया महज दस मिनट में पूरी कर ली गई। इस दौरान पार्षद नरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से उपसभापति चुना गया। खास बात यह रही कि विपक्ष के पार्षद इस प्रक्रिया से पूरी तरह नदारद रहे।

दोपहर 12 बजे नगर निगम मेयर कार्यालय में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नामांकन की औपचारिकता निभाई, जिसमें केवल नरेंद्र सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया। अनुमोदक के रूप में पार्षद सतीश कातिब ने समर्थन जताया। चूंकि किसी अन्य पार्षद ने नामांकन नहीं भरा, ऐसे में नरेंद्र सिंह को निर्विरोध उपसभापति घोषित कर दिया गया।

सपा का संगठनात्मक असर कमजोर, विरोध की भी ताकत नहीं बची

नगर निगम बोर्ड से लेकर कार्यकारिणी तक समाजवादी पार्टी की पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है। 2017 के चुनाव में जहां सपा के 28 पार्षद हुआ करते थे और बोर्ड में उनकी सशक्त उपस्थिति दिखती थी, वहीं अब कार्यकारिणी में सिर्फ दो ही सदस्य रह गए हैं। हालात यह हो गए हैं कि उपसभापति चुनाव जैसे अहम मौके पर भी पार्टी के पार्षद आपत्ति दर्ज कराने तक नहीं पहुंचे।

ढोल-नगाड़ों से हुआ उपसभापति का स्वागत

उपसभापति पद की घोषणा के तुरंत बाद कार्यकारिणी कक्ष में जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नरेंद्र सिंह का स्वागत किया। किसी ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी तो किसी ने मिठाई खिलाकर खुशियां साझा कीं। बैठक में उपसभापति चुने जाने से पहले ही माहौल ऐसा था मानो फैसला पहले ही तय हो चुका था।

ये रहे मौजूद

बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, संयुक्त नगर आयुक्त मंयक यादव, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, एक्सईएन आरके राठी और लेखाधिकारी अनुराग सिंह समेत निगम के अधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

मेयर का बयान

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा नगर निगम की कार्यकारिणी में उपसभापति का चुनाव पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया। कार्यकारिणी के नए उपसभापति नरेंद्र सिंह को सभी का समर्थन मिला है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग