
मिशन अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज, नहीं देनी होगी फीस
मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि क्लेरा श्वेन मिशन अस्पताल में अब 1 जनवरी से 29 फरवरी तक मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। जिनके पास भी उमेश गौतम हेल्थ कार्ड है। वह अस्पताल में भर्ती से लेकर ऑपरेशन, सामान्य डिलीवरी समेत सभी चीज फ्री होगी। अस्पताल में भर्ती होने वाले को सिर्फ दबाव और जांचों का पैसा देना होगा। इसके अतिरिक्त उनसे किसी भी तरह का कोई चार्ज, नर्सिंग केयर नहीं लिया जाएगा। वह उमेश गौतम हेल्थ कार्ड दिखाकर मिशन अस्पताल की मुफ्त सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
डॉ गौतम ने फेंका तुरुप का इक्का, नेता बनने चले आला वाले डॉक्टर भी द मुफ्त इलाज
महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने मिशन अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा देकर बरेली की डाक्टर राजनीति में तुरुप का इक्का फेंक दिया है। बरेली में कई आला वाले डॉक्टर हैं जो नेता बनना चाहते हैं। राजनीति में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं, टिकट के लिए भी भाग दौड़ में रहते हैं। बड़े नेताओं की आव भगत और उनके चारों ओर डोलते रहते हैं। ऐसे डॉक्टर भी अपने हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में मरीज को मुफ्त इलाज की सुविधा दे सकते हैं। सही मायने में उनके लिए यही जनसेवा और समाज सेवा है। अब देखते हैं कि बरेली के कितने ऐसे डॉक्टर हैं जिनके अपने हॉस्पिटल और नर्सिंग होम हैं। वह लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देते हैं। जिससे कि वह डाक्टरी पेशे से सामाजिक जीवन में जनता का प्यार पाकर राजनीति के शिखर पर पहुंच सकें।
Published on:
06 Jan 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
