बरेली

सीएम योगी के आदेश पर अवैध स्टैंड चलाने वालों पर कड़ा एक्शन, 16 बसें सीज, 40 पर मुकदमा

बरेली। अवैध बस, टैक्सी स्टैंड और डग्गामार वाहनों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिले भर में 16 बसें सीज की गईं। 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फरीदपुर, भोजीपुरा, आंवला सिरौली में गाड़ियां सीज की गईं।

2 min read
May 26, 2023

डीएम एसएसपी के आदेश पर अवैध स्टैंड, डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला अभियान

फरीदपुर, भोजीपुरा, आंवला, सिरौली थाने में सीज हुईं गाड़ियां

बरेली से जयपुर सबसे ज्यादा चलती हैं डग्गामार बसें


भोजीपुरा में बिना परमिट दिल्ली और जयपुर दौड़ा रहे थे बस, सीज

बिना परमिट दिल्ली और जयपुर दो बसें दौड़ा रहे चार चालक-परिचालकों को भोजीपुरा पुलिस ने पकड़ लिया। वह लंबे समय से यात्रियों से मनमुताबिक किराया वसूल रहे थे। टिकट भी नहीं दे रहे थे। भोजीपुरा थाने के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार की ओर से भोजीपुरा के ग्राम जादोपुर क्षेत्र से जाने वाली बस के चालक अनवार निवासी ग्राम रझेटी हापुड़ और परिचालक वसीम निवासी चौधरियान बुलंदशहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं जादोपुर से दिल्ली ले जा रहे बस चालक ने मो आरिफ निवासी रिछौला नवाबगंज और परिचालक उवैश निवासी मनिहारन जहानाबाद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया।

चालक-परिचालकों के अलावा बस मालिकों पर भी कार्रवाई

इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर सिंह ने बताया कि एसआई अखिल कुमार ने टीम के साथ बीसलपुर तिराहे पर टूरिस्ट परमिट के नियमों की धज्जियां उड़ाकर सवारियों को बिना टिकट दिए डग्गामारी कर रही तीन बसों के चालक परिचालक को पकड़ लिया। जयपुर जाने वाली बस के आगरा निवसी चालक प्रमोद कुमार, हाफिजगंज के परिचालक राशिद हुसैन और बस मालिक राजस्थान के मो. साजिद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया। वहीं बीसलपुर से जयपुर बस ले जा रहे जयपुर के चालक ताज मोहम्मद, परिचालक सोहेल और बस मालिक जयपुर के भूपेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शाहजहांपुर की ओर से बीसलपुर चौराहे पर आकर रुकी तीसरी बस के चालक हापुड़ के सलमान, परिचालक नसिर समेत बस मालिक दिल्ली के लताफत अली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया।

आंवला पुलिस ने सात बसों को किया सीज

बरेली। आंवला पुलिस टीम ने सात बसों को सीज कर मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने बस चालक फरजन निवासी सम्भल, परिचालक नजाकत निवासी बदायूं, बस मालिक जावेद निवासी सम्भल, दूसरी बस के चालक आबिद निवासी बदांयू, परिचालक विकास सैनी निवासी सम्भल, मालिक राजवीर, तीसरी बस के चालक सराफत निवासी रामपुर, परिचालक अमन निवासी सिरौली, मालिक भूरा, चौथी बस के चालक मुनीश निवासी आंवला, परिचालक आरिफ निवासी बदांयू, मालिक फुरकान अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं पांचवीं बस के चालक आकिल हुसैन निवासी हापुड, परिचालक शाहरुख निवासी अमरोहा, मालिक आरिफ निवासी बुलन्दशहर, छठी बस के चालक राजन कुमार निवासी हापुड, परिचालक कुलदीप, मालिक नईम निवासी बुलन्दशहर, सातवीं बस के चालक ईशा अल्लाह निवासी हापुड, परिचालक मन्नान निवासी हापुड, कमरयाव अली निवासी मेरठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम और उनकी टीम मौजूद रही।


सिरौली पुलिस ने भी डग्गामार बसों पर की कार्रवाई

सिरौली प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान डग्गामार बसों की चैकिंग की। नियमों का उल्लंघन करने पर बस को सीज कर दिया। चालक मो उमर निवासी रामपुर व परिचालक यूनूस निवासी रामपुर व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चालक रहीस अहमद निवासी सिरौली, परिचालक सलाउद्दीन निवासी पीलीभीत व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक देशराज सिंह, लियाकत अली, हैड कांस्टेबल सुधीर कुमार, अंकित कुमार मौजूद रहे।

Published on:
26 May 2023 04:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर