30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपरेशन त्रिनेत्र: अपराधियों का काल बन, गुंडे बदमाशों पर पुलिस की तीसरी आंख कसेगी शिकंजा

योगी सरकार के डीजीपी के निर्देश पर कानून व्यवस्था को और सुद्रढ़ बनाने के लिये बरेली जोन पुलिस लगातार काम कर रही है।

2 min read
Google source verification

बरेली। योगी सरकार के डीजीपी के निर्देश पर कानून व्यवस्था को और सुद्रढ़ बनाने के लिये बरेली जोन पुलिस लगातार काम कर रही है। गुडें-माफियाओं के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई की कड़ी में बरेली जोन पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस हत्या, लूट, डकैती समेत कई गंभीर घटनाओं में अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ को और तेजी से करेगी। एडीजी जोन रमित शर्मा के निर्देश बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर में 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसी अभियान में जिले भर में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। उनको कंट्रोल रुम से सीधा जोड़ा जायेगा। जिले में ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले उन ब्लैक स्पाट पर भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे। जहां सीसीटीवी खराब हैं। उनका सत्यापन कर वहां नये सीसीटीवी लगाये जायेंगे।

जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए गए निर्देश

एडीजी जोन रमित शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, बदायूं और मुरादाबाद व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, शाहजंहापुर, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर और संभल को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जुलाई माह अपराध को नियंत्रण करने के उद्देश से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के उपयोग से पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो गई थी। इसी को देखते हुए एडीजी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनको कंट्रोल रुम से जोड़ा जाये। इससे आवश्यकता होने पर पुलिस को अपराधियों का डेटा और डिजिटल साक्ष्य संकलन में सहायता मिलेगी।

आम लोगों से अच्छी तरह से पेश आए पुलिस

एडीजी जोन रमित शर्मा ने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जन मानस के बीच पुलिस का व्यवहार मित्रवत होना चाहिये। पुलिस उनसे अच्छे ढंग से बर्ताव करे। उनका आचरण और कार्य व्हवहार सामाजिक होना चाहिये। जिससे लोग बगैर भयभीत हुये उनसे सीधे जुड़ सकें। लोग पुलिस के पास जाने से न कतराएं। अपनी बात को निर्भीकता से कह सकें। समाज के सभी वर्गों के लोगों के बीच जाकर पुलिस अपना संवाद बनाये। जिससे पुलिस को अपराधियों और समाज विरोधी कृत्य करने वालों के बारे में आसानी से पता लग जायेगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग