बरेली। पति-पत्नी के रिश्तों में छोटे-मोटे झगड़े जहर घोल रहे है। नौबत जहर खाकर आत्महत्या करने तक की आ रही है। ताजा मामला मीरगंज का है। यहां दिव्यांग पति ने पत्नी से तंग आकर जहर खाकर जान दे गई, जबकि अन्य मामलों में जिला अस्पताल में जहरीला पदार्थ खाए दो लोग भर्ती है। इससे पहले कोतवाली के टेंपो चालक ने जहर खाकर जान दी थी।
पत्नी मायके से नहीं आई तो दिव्यांग ने जहर खाकर दी जान
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मनकरा निवासी हरपाल (30) दिव्यांग थे। उसकी मां धर्मवती ने बताया कि हरपाल की शादी मिलक के कैमरी निवासी रेखा से हुई थी। शादी के बाद दंपति में अक्सर विवाद रहता था। जिस कारण पत्नी कई महिनों से अपने मायके में रह रही थी। इसी तनाव में दिव्यांग ने घर पर जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुभाषनगर और फरीदपुर के दो लोग जिला अस्पताल में भर्ती
जिला अस्पताल में भर्ती फरीदपुर के मोहल्ला पारा का रहने वाले 30 साल देवेश ने बताया पत्नी रीना से किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हो गई थी। दोनों ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं सुभाषनगर थाना क्षेत्र के राज महल गार्डन कॉलोनी निवासी 16 साल के वैभव ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर उपचार शुरू कर दिया है।