बरेली। किला के वकील के खिलाफ उनकी बहू ने बदायूं में मुकदमा लिखा दिया। वकील ने यू ट्यूब चैनल चला रहे युवक से राय ली। उसने खुद को होईकोर्ट का बड़ा वकील बताकर 75 हजार रुपये की ठगी कर ली। किला पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया है।
ठग ने राय देने से पहले जमा कराए 500 रुपये
किला के बड़ा बाज कूंचा सीता निवासी अनिल कुमार रस्तोगी ने बताया कि वह वकील है। उनकी पुत्रवधू ने उनके खिलाफ झूठे वाद बदायूं में दायर करा दिए। उन वादों को सही व उचित राय लेने के लिए किसी एक्सपर्ट की तलाश में उनकी यू ट्यूब लीगल ईगल चैनल के राहुल से फोन पर बात हुई। पहले उनसे 500 रुपये जमा कराने के लिए कहा तो उन्होंने जमा कर दिए।
लीगल एजुकेट के नाम पर ठगे 75 हजार
बातचीत में राहुल ने बताया कि वह जयपुर में बड़े वकील है। वह लीगल एजुकेट के लिए कोर्स चलाते है। जिसकी फीस 75 हजार रुपये बताई। राहुल ने कहा कि वह कोई भी पांच केसों की सभी राय और ड्राफ्टिंग आदि कराकर सुप्रीम कोर्ट से जजमेंट देकर राय देता रहेगा। पहले उसने 75 हजार रुपये जमा करके रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। जब उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया।
हर अपॉइंटमेंट के लिए मांगी फीस, न देने पर नंबर किया ब्लॉक
ठग ने उनसे अपॉइंटमेंट बुक करने को कहा। इसके बाद से उनके मोबाइल पर न तो कॉल आया और न ही कोई मैसेज। इसके बाद कंपनी के गिरोह की महिला देवीका सिंह व अन्य डराने व धमकाने लगे। वह दबाव बनाने लगे कि उनके राहुल सर को सीधे व्हाट्सएप या कॉल नहीं कर सकते। उसके लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा। 11 अप्रैल को उनके दोनो नंबर से ब्लॉक कर दिया।
ठग के गिरोह की महिला सदस्य ने बड़े वकील होने का डर दिखाया
वकील ने बताया कि साजिश के तहत छल करके उनके पैसे हड़प लिए। वकील बनकर लोगों को ***** बना रहा है। उन्हें न तो अब तक कोई सर्विस और न ही ड्राफ्टिंग दिया गया है। उन्हें हाई कोर्ट में बड़े वकील होने का डर दिखाकर साजिश के तहत छल करके ठग लिया है।