
बरेली। बहेड़ी पुलिस ने एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर चोरी के वाहनों के कटे हुए पुर्जे, वाहन काटने के उपकरण और एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अकील अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली, थाना बहेड़ी के रूप में हुई है।
गुरुवार तड़के करीब 12:40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शाहगढ़ मोहल्ले में ग्रीन लॉन के पास स्थित एक कबाड़ी की दुकान में चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान में मौजूद अकील अहमद को रंगे हाथों दबोच लिया।
तलाशी में पुलिस को तीन इंजन ब्लॉक, दो कार की लाइटें, तीन कटे हुए मीटर, दो टंकियां, दो साइलेंसर, एक रिम, एक शीट, एक इंजन फाउंडेशन, एक बंपर, एक फ्रंट एक्सल, दो कार की खिड़कियां बरामद हुईं। इसके अलावा एक प्लास, कटर, रॉड, पेंचकस, दो पाना, छैनी, हथौड़ा, दो छोटी चाबियां और एक अवैध चाकू भी मिला।
पुलिस पूछताछ में अकील ने बताया कि वह चोरी के वाहन खरीदकर उनके पुर्जे अलग करता है और उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देता है। इसी काम से वह अपनी और परिवार की जीविका चलाता है। उसने ये भी बताया कि इसी महीने एक चोरी की ईको गाड़ी दुकान पर लाकर काटी थी, लेकिन पुलिस की भनक लगने पर वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। उस वाहन को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।
अकील के खिलाफ पहले भी चोरी का मुकदमा थाना शाही में दर्ज है। इस बार बहेड़ी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना बहेड़ी के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर, उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह, सहेन्द्र पाल मलिक, हेड कांस्टेबल सरजीत सिंह, कांस्टेबल नगेन्द्र पाल और विशाल की अहम भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे वाहन चोरी और कटान के गोरखधंधे पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
Published on:
17 Jul 2025 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
