2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात बनी राहत की फुहार: बरेली सहित जिलों में मौसम सुहाना, फसलों को संजीवनी

लंबे इंतजार के बाद मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। बरेली सहित पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिलों में शनिवार रात और रविवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी है।

2 min read
Google source verification

बरसात बनी राहत की फुहार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। लंबे इंतजार के बाद मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। बरेली सहित पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिलों में शनिवार रात और रविवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम के बदले मिजाज ने जहां आमजन के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं किसानों के लिए यह बारिश फसल के लिए संजीवनी साबित हो रही है। अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।


बरेली का मौसम: गर्मी से राहत, मौसम सुहावना

रविवार को बरेली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति 10-12 किलोमीटर प्रति घंटा रही और आद्रता का स्तर 78 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे वातावरण में नमी बनी रही।
दोपहर से ही बादलों की आवाजाही और हल्की फुहारें चलती रहीं। शाम होते-होते बारिश ने रफ्तार पकड़ी, जिससे मौसम और भी सुहावना हो गया।


किसानों के चेहरे पर मुस्कान

खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान, मक्का, मूंगफली और सब्जियों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद मानी जा रही है। पिछले कई दिनों से खेतों में नमी की कमी से किसान परेशान थे। अब बारिश के चलते बीज बोआई और जुताई का कार्य तेजी से शुरू हो सकेगा।
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश का यह क्रम बना रहा तो इस बार की खरीफ पैदावार बेहतर होने की पूरी उम्मीद है।


पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में भी बरसे बादल

चारों जिलों में शनिवार रात से हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो रविवार सुबह तक जारी रहा।

पीलीभीत में जंगल क्षेत्र और तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।

शाहजहांपुर में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली।

बदायूं में शाम को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों ने चैन की सांस ली।


अगले 24 घंटे का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार बरेली समेत आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे में रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। शाम के समय गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं।


आमजन को मिली राहत

लगातार कई दिनों तक लू और उमस झेल रहे लोगों के लिए यह बारिश सुकून लेकर आई है।
रविवार को शहर में लोग बिना पंखा या एसी के भी राहत महसूस करते नजर आए। पार्कों और सड़कों पर भी चहल-पहल देखी गई। मौसम में ठंडक आने से लोगों ने दिनभर घरों से बाहर निकलकर रिमझिम फुहारों का आनंद लिया।