21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती से दुष्कर्म: परिचित युवक ने बहाने से बुलाकर की घिनौनी हरकत, परिजनों पर समझौते का दबाव

भुता क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने युवती को बहाने से अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार है।

2 min read
Google source verification

बरेली। भुता क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने युवती को बहाने से अपने घर बुलाया और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार है।

मामला शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। युवती गांव के सरकारी नल पर कपड़े धो रही थी। उसी दौरान गांव का ही एक परिचित युवक अमित वहां पहुंचा और किसी बहाने से उसे अपने घर बुला ले गया। पीड़िता के परिजनों के अनुसार अमित ने युवती को घर में ले जाकर कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसकी बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया।

काफी तलाश के बाद आरोपी के घर से बरामद हुई युवती

जब काफी देर तक युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब कहीं पता नहीं चला तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने अमित के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा। वहां उनकी बेटी बेहोशी की हालत में मिली। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी के परिवार वाले अब उल्टा उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामला गंभीर होता देख परिजनों ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

भुता इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।पीड़िता के परिवार का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है क्योंकि उन्हें आरोपी के परिजनों से जान का खतरा है। गांव के लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। सभी ने मिलकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग