Badayun News: बदायूं में सांप को मारकर जलाने के आरोप में एक युवक पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मरा सांप बरामद नहीं हुआ है।
Badayun News: बदायूं जिले का चूहा हत्याकांड सुर्खियों में रहा था। इसके बाद एक कुत्ते की हत्या में रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। अब सांप को मारने का मामला आया है। सांप को मारकर जलाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
जानकारी के मुताबिक बिसौली के ईदगाह रोड पर एक लकड़ी की टाल में सांप निकल आया था। जिसे लोगों ने मारकर जला दिया। घटना की जानकारी सामने आने के बाद विभोर शर्मा नामक युवक ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वनकर्मी कृष्ण कुमार यादव मौके पर पहुंचे तो सांप को मारकर जलाने का कोई सबूत नहीं मिला।
युवक का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यह स्वीकार कर रहा था कि उसने सांप को मारकर जला दिया है। वन विभाग की टीम ने लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि जोएब पुत्र जाहिद निवासी ईदगाह रोड नई बस्ती ने घटना को अंजाम दिया है।
वन विभाग की टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सांप उसको डस लेता तो जिम्मेदार कौन होता। इस वजह से उसने सांप को मार दिया। इसके बाद वनकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इस संबंध में बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं जिले में चूहा और कुत्ते की हत्या के बाद अब सांप को मारने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।